एसडीएम ने किसान नेताओं से कुछ लोगों का समूह बनाकर बात करने के लिए अपने ऑफिस में आने का दिया न्योता, किसानों के सिरे से नकारा
टेन न्यूज़ !! ०३ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर किसान यूनियन (टिकैत) ने आज तिलहर में हनुमान मंदिर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। धरना शुरू होते ही बड़ी संख्या में किसान वहां आकर बैठ गए और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हर संभव समाधान के लिए संकल्पवत दिखे
एसडीएम ने किसान नेताओं से कुछ लोगों का समूह बनाकर बात करने के लिए अपने ऑफिस में आने का न्योता भेजा जो कि किसानों के सिरे से नकार दिया फिर दोपहर लगभग 2:00 बजे तिलहर एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचे और सभी मांगों पर बिन्दुवत चर्चा की और उन पर जो काम किया जा रहा है उसके बारे में बताया गया और भविष्य में निस्तारण की रूपरेखा के बारे में बात कर किसानों को संतुष्ट किया।
ओवर ब्रिज के नीचे दाएं और बाएं दोनों तरफ के रास्ते को साफ करना कल से ही शुरू कर दिया जाएगा तथा मजबूत पटरी बनाई जाएगी और ग्राम रुजुआरी में भी सड़क पर रोड़ा डलवा दिया गया है आगे का काम भी जल्द शुरू होगा जिससे की निकासी में दिक्कत ना हो। सभी किसान एसडीएम साहब की बात से संतुष्ट हो गए और धरना स्थगित कर दिया गया।
मांगे निम्न है..
तिलहर निगोही रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज के नीचे ध्वस्त रास्ते को सही करने तथा ग्राम रुजुआरी में खस्ता हालत में गांव की सड़क को सही कराने,आवारा गौवंश,बाढ़ पीड़ितों को जल्द मुहब्जा मिले,कुछ गांव जैसे जिक्रीपुर, चितिभोजी आदि गांव का पुनः सर्वे करा कर उचित मुहब्ज़ा दिया जाए