• Sat. Dec 7th, 2024

तिलहर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल, डायल 108 एंबुलेंस सेवा ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मैं भर्ती कराया

Bytennewsone.com

Nov 8, 2024
22 Views

तिलहर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल, डायल 108 एंबुलेंस सेवा ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मैं भर्ती कराया



टेन न्यूज।। 08 नवंबर 2024 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए! सूचना पर डायल 108 एंबुलेंस सेवा ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मैं भर्ती कराया! जहां डॉक्टर ने दो लोगों को इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया!

अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!कोतवाली क्षेत्र के गांव दूल्हा ढकिया निवासी महेश पाल का 15 वर्षीय पुत्र सोनू सड़क दुर्घटना में घायल हो गया! परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया!जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!

उधर जनपद पीलीभीत गांव खरदाई निवासी कुमरसेन मूलचंद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए लोगों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया!

जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान कुमार सिंह को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया मूलचंद को प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!

कोतवाली क्षेत्र के गांव दियाखेड़ा निवासी महेश पाल की 45 वर्षीय पत्नी विमला सड़क दुर्घटना में घायल हो गई! भतीजे काशी ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!

कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरायू निवासी राम भरोसे की 60 वर्षीय पत्नी मनकावती सड़क दुर्घटना में घायल हो गई! उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया!

जनपद बदायूं थाना आलापुर गांव चंडी नगला निवासी जितेंद्र पत्नी प्रियंका के साथ बाइक पर जा रहे थे!तभी रास्ते में अज्ञात बाहन की टक्कर लगने से पति-पत्नी सहित दोनों घायल हो गए!उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed