24 Views
शाहजहांपुर जनपद न्यायाधीष द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया और भारतीय संविधान के मौलिख कर्तव्यों की षपथ दिलायी
टेन न्यूज़ !! २६ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त पत्रांक संख्या 4405/एसएसलएसए-23/2017 दिनांक 18 नवम्बर 2024 के दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्रीमती बबीता रानी के निर्देषानुसार
आज दिनांक 26.11.2024 को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय षाहजहाॅपुर में माननीय जनपद न्यायाधीष महोदया श्रीमती बबीता रानी के द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण को 26 नवम्बर संविधान दिवस के बारे में बताया कि संविधान दिवस मनाने का उद्देष्य लोगो को संविधान की मूल बाते और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है।
उन्होने बताया यह दिन हमे यह याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देष में रहते है, जहाॅ सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है। इसके बाद माननीय महोदया द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। तत्पष्चात भारतीय संविधान के मौलिख कर्तव्यों की षपथ दिलायी गयी।
इसके उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री पीयूश तिवारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मौलिक कर्तव्य व संविधान के अंतर्गत दायित्वों व अधिकारों के बारे में जागरूकता हेतु विषेश कार्यक्रम का आयोजन जिला कारागार षाहजहाॅपुर में उपस्थित सभी बंदियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया
व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह पिपरौला षाहजहाॅपुर में भी किषोरों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। तथा स्वामी शुकदेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय कॉलेज में भी उक्त कार्यक्रम वा संगोष्ठी का आयोजन किया गया