• Thu. Nov 21st, 2024

शाहजहांपुर डीएम एसपी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण

Bytennewsone.com

Aug 30, 2024
48 Views

शाहजहांपुर डीएम एसपी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण



टेन न्यूज़ !! ३० अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के कोषागार में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग को देखा। उन्होंने रिकॉर्ड रूम में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आर्य महिला पीजी कॉलेज सदर बाजार एवं आर्य महिला इंटर कॉलेज कटिया टोला में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

उन्होने पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रथम पाली में 5256 के सापेक्ष 4036 परीक्षार्थी 76.788 प्रतिशत उपस्थित तथा 1220 परीक्षार्थी 23.212 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 5256 के सापेक्ष 4048 परीक्षार्थी 77.016 प्रतिशत उपस्थित तथा 1208 परीक्षार्थी 22.984 प्रतिशत अनुपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed