शाहजहांपुर पुलिस द्वारा डोरेमॉन्स इंटरनेशनल स्कूल शाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के संबंध में जागरुक किया गया
टेन न्यूज़ !! 30 नवंबर 2024 !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे डोरेमॉन्स इंटरनेशनल स्कूल शाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी श्री बालकृष्ण यादव,श्री विनय कुमार पाण्डेय टी. एस. आई., सचिन बाथम व्यापार मंडल अध्यक्ष, श्रीमती दीपमाला रस्तोगी प्रधानाचार्या व टीचर्स आदि मौजूद रहे I
श्री बालकृष्ण यादव व विनय पाण्डेय द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भी आवश्यक है । सर्दियों के मौसम में कोहरे के संभावित खतरों पर जोर दिया और विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी ।
कार्यक्रम के अंत में इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I