• Sat. Oct 19th, 2024

शाहजहांपुर : भीषण बाढ़ में समिति के युवाओं द्वारा वितरित की गई राहत सामग्री

Bytennewsone.com

Jul 14, 2024
39 Views

शाहजहांपुर : भीषण बाढ़ में समिति के युवाओं द्वारा वितरित की गई राहत सामग्री



टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर, युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से बाढ़ पीड़ितों को सुभाषनगर की गलियों में भोजन व पानी वितरित किया गया। समिति की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू रानी राठौर के आवास पर सुदेश राठौर के नेतृत्व में 300 से अधिक पैकेट भोजन का निर्माण कराया गया

तत्पश्चात पूरी टीम सुभाष नगर पहुंचकर कमर कसी और भीषण बाढ़ मे उतरकर भोजन व अन्य राहत सामग्री वितरित की गई। गलियों के निवासियों ने अपना दर्द सांझा करते हुए बताया कि बाढ़ के कारण पिछले 2 से 3 दिन से कुछ नही खाया है। बिजली आपूर्ति ना होने के कारण पानी भी उपलब्ध नही है।

इस राहत सामग्री के वितरण में जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना, अध्यक्ष डा. रूपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, ज़िला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र मयंक भदौरिया, सोनम सचान, समिति की उपाध्यक्षा लक्ष्मी रॉय, ज्योति मिश्रा एडवोकेट, सचिन रस्तोगी, विशाल देवल, रजत सक्सेना, विनोद मिश्रा, रवि सक्सेना,

सुनील गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव, शिल्पी सक्सेना, गगन धुसिया, डा विनाता राठौर गिरजेश मिश्रा, नीतीश रस्तोगी, दिव्यांशु गुप्ता, हेमंत सैनी, कुलदीप, डा० गौरव सक्सेना, केशव पाण्डे, याहिया एडवोकेट, शिव प्रकाश दीक्षित, भावना वर्मा, मौसम प्रधान, लखनऊ, अमरोहा, हाथरस, प्रयागराज, सहारनपुर, के डी०पी०ओ० आदि का मौद्रिक सहयोग रहा। पुलिस विभाग की ओर से सहयोग कर इंस्पेक्टर ललित शर्मा, काजल पवार, मोहसिन के मनोबल बढ़ाते हुए समिति के इस कार्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *