गोंसाईं मंदिर में शिव भक्तों ने संगम जल से स्नान किया, शिव भक्तों ने की पूजा अर्चना
टेन न्यूज़ !! २६ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर महा शिवरात्रि पर्व नगर के प्रचीन शिव गोंसाईं मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शिव तेरस पर मंदिर के पुरोहित विष्णु पाण्डेय एवं आचार्य पं० राम आसरे मिश्रा जी सान्निध्य में विशाल भवन पूजन हुआ जिसमें डा० प्रमोद मिश्रा शुभा मिश्रा अनुज मिश्रा शिवम् मालती शर्मा विमला शर्मा उर्मिला शर्मा शकुंतला सक्सेना संजय मिश्रा एडवोकेट उर्वशी मिश्रा राधा सहित बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया !
मंदिर में शिव रात्रि पर्व पर हवन पूजन के साथ ही महाकुंभ पर्व आखिरी स्नान दिवस पर जो शिव भक्त किसी कारण वश प्रयागराज स्नान के लिए नहीं जा सके उनके लिए मंदिर में महाकुंभ प्रयागराज से लाये संगम जल से सुक्ष्म स्नान के साथ साथ मंदिर प्रांगण में रखी पानी टंकी के जल में संगम जल से स्नान का आयोजन किया गया
जिसमें डा० प्रमोद मिश्रा रोहित शर्मा टीटू शिवम् विष्णु पाण्डेय अनुज मिश्रा रुवी सहित अनेक लोगों ने स्नान किया तथा डा० प्रमोद मिश्रा द्वारा मंदिर आये शिव भक्तों को प्रयागराज संगम के जल को झिड़क महाकुंभ जल स्नान का अहसास कराया !