• Wed. Feb 19th, 2025

ग्राम मिल्कीपुर खैरपुर में श्री रामलीला मेले में श्री राम बारात को मेला कमेटी द्वारा बड़े धूमधाम निकाली

Bytennewsone.com

Oct 22, 2024
104 Views

ग्राम मिल्कीपुर खैरपुर में श्री रामलीला मेले में श्री राम बारात को मेला कमेटी द्वारा बड़े धूमधाम निकाली



टेन न्यूज़ !! २२ अक्तूबर २०२४ !! पप्पू अंसारी, कटरा/शाहजहांपुर


जनपद शाहजहांपुर के ग्राम मिल्कीपुर खैरपुर में श्री रामलीला में श्री राम बारात को मेला कमेटी द्वारा बड़ा ही धूमधाम के साथ परंपरागत श्री राजू भटनागर के निवास से मुख्य मार्गो से निकाला जिसमें आकर्षक झांकिया ने ग्राम वासीयों का मनमोह लिया नगर मीरानपुर कटरा के प्रतिष्ठित बैंड बजा लाइट की जगमग रोशनी की व्यवस्था के साथ ग्राम के मुख्य मार्ग से समस्त क्षेत्र वासियों के साथ बारात को श्री रामलीला मैदान बाग में लाया गया जहां बाकी रामायण के अनुरूप कार्यक्रम को प्रसारित किया गया

राम बारात में मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टरश्री वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस विधायक कटरा श्री श्याम सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेला अध्यक्ष श्रीजगदीश प्रसाद जोशी आरेंदर सिंह भदोरिया श्री अनिल सिंह श्री नरसिंह यादव प्रधान श्री रछ पाल सिंह यादव श्री राजू भटनागर श्री जगत चेतन बाबा जी अभिषेक सैनी रामकिशोर सैनी राजेंद्र राठौड़ धर्म सिंह रामकिशोर मिश्रा संजीव शर्मा दुर्गेश यादव सोनपाल जी ओमपाल यादव मुन्ना लाल यादव राम सिंह कुशवाहा दीपक पंडित जी पडेनिया दीपक अमन कृष्णपाल सिंह बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग बारात में सम्मिलित हुए इस बार मिल्कीपुर खैरपुर का मेला आकर्षण का केंद्र है

मेरा प्रेमियों को हर प्रकार की सुविधा मेले में मवैया कराई गई है मेले में सभी दर्शकों को पानी पैकेट उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई बारात में नर्तकियों के डांस का युवाओं ने खूब लुत्फ लिया। सुरक्षा की दृष्टि से कटरा थाना प्रभारी ओमशंकर शुक्ला भारी पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed