61 Views
बंदियों में परिवर्तन लाने एवं उनके कल्याण और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये दिलाया जा रहा है कौशल विकास प्रशिक्षण: जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! २३ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल नें जिला कारागार अनौगी कन्नौज में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में निरूद्ध बंदियों के द्वारा बनाई गई जगमग झालर, बल्व, फोटो फ्रेम पर गणेश लक्ष्मी व विभिन्न प्रकार के फोटो लगाकर एल0ई0डी0 लाइटे व विभिन्न रंगों के कपड़े के तैयार किये गये कैरी बैग का अवलोकन किया और भूरि-भूरि प्रसंशा की। जिलाधिकारी ने जगमग झालर, थैला व बल्व आदि वस्तु बना रहे बंदियों को दो-दो टी-शर्ट व मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम आपको जेल में सकारात्मक माहौल दे रहें है। जेल में बंदियों द्वारा एलईडी बल्ब के साथ ही विद्युत झालर व कैरी बैग भी बनाये जा रहें है। बंदियों को इनको कौशल का ज्ञान दिया जा रहा है। सोचने का नजरिया बदलने की आवश्यकता है। 18 से 30 वर्ष तक की आयु में बहुत कुछ सीखकर आगे बढ़ सकते है।

आपका कौशल ऐसा हो जो भविष्य में आपके जीवन में रोल माॅडल बनेंगा। इस प्रकार का प्रशिक्षण बंदियों को अधेरें से प्रकाश की ओर ले जायेंगा। कहा कि बंदियों में प्रभावकारी परिवर्तन एंव उनके बहुमुखी कल्याण तथा जीवन में उन्नति लाने के उद्देश्य से उनको यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका परिणाम आज अच्छा मिल रहा है। आज हमारें बंदी अधिक संख्या मं झालर,झोला व बल्व आदि वस्तुएं बना रहें है। जो बाजार में बिक्री के लिए भेजा जा रहा है।
उन्होने कहा कि इसका अधिक से अधिक उत्पाद कर आगामी त्यौहारों में अधिक से अधिक बिक्री की जाये। आज आप लोग 100 झालर प्रतिदिन बना रहें है हम आशा करते है आने वाले समय में इससे अधिक झालरों का उत्पाद करेगेें। कारागार प्रशासन भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग कर रहा है। कहा कि यदि आप लोगों में इसके अलावा और कोई भी स्कील है हम उसको भी प्रशिक्षण आपको निशुल्क देगें। आप लोग इस प्रकार के कार्यो में रूचि रखें और अपना भविष्य बेहतर बनायें। कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बंदियों के द्वारा 960 जगमग झालर, 1365 सादा झोला तथा 571 चेन झोला बनाया गया है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सहायक शिक्षाध्यापक श्री मनोज कुमार कटियार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम कन्नौज, खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद, कारापाल श्री विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल श्रीरामबहाल दुवे, उपकारापाल श्रीमती उर्मिला सिंह, उपकारापाल श्रीमती आशादेवी पाण्डेय, चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, प्रभारी मुख्य कार्यालय श्री पंकज कुमार उपस्थित रहे।