46 Views
उपजिलाधिकारी सदर व प्रभारी तहसीलदार द्वारा ग्राम पंचायत कटरी गंगपुर व काशिमपुर ग्राम में बाढ़ प्रभाव का मौके पर जाकर निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
उपजिलाधिकारी सदर व प्रभारी तहसीलदार द्वारा ग्राम पंचायत कटरी गंगपुर व काशिमपुर ग्राम में बाढ़ प्रभाव का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया साथ ही राहत शिविर पर जाकर व्यवस्थाएं देखी गईl
इस मौके पर प्रभावित क्षेत्र के लगभग 50 परिवारों को गर्म पका हुआ खाना भी वितरित किया गया l
साथ ही प्रयास किए जा रहे हैं कि बाढ़ से प्रभावित जो भी परिवार है उनको सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित कर दिया जाए और राहत सामग्री वितरित करा दी जाये,ताकि उनको कोई कठिनाई न होने पाए l
लगातार गंगा जी के जल की मॉनिटरिंग की जा रही है l गंगा जी कन्नौज में ख़तरे के निशान 125.970 मीटर से .300 मीटर नीचे बह रही है l अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम काशिमपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।।