• Fri. Jul 26th, 2024

पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में सप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, ली गई सलामी।

Bytennewsone.com

May 31, 2024
50 Views

पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में सप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, ली गई सलामी



लोकसभा चुनाव की मतगणना के द्रष्टिगत शांति और सुरक्षा बनाए रखने एवं असमाजिक तत्वों आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत दंगा और बलवा से निपटने व नियंत्रण हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा दंगाइयों से निपटने का किया गया बल्वा ड्रिल अभ्यास।


टेन न्यूज़ !! ३१ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड ग्राउंड में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण दंगा नियत्रंण उपकरणों के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण व शस्त्र संचालन तथा शस्त्र खोलने व बन्द करनें के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। जिसमे जनपद के समस्त थानों द्वारा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया।

समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिसबल द्वारा दंगाइयों/बलवाइयों को खदेड़ने व भीड़ को तितर बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।

टियर स्मोक सेल व नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों बारे में अवगत कराया गया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन हालातों में किस प्रकार प्रयोग करे की जानकारी दी गई ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें, पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।

समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी को अपनी अपनी गाड़ियों में दंगा नियंत्रण उपकरण रखने हेतु निर्देशित किया। पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय,लॉन टेनिस ग्राउंड व परिवहन शाखा,कन्ट्रोल रूम,आर ओ आई पी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम यू पी 112आदि को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed