• Sat. Dec 7th, 2024

पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्र में एक लड़की की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 03 पुलिसकर्मियों को प्रथमदृष्टया जांच से कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबित किया गया

Bytennewsone.com

Nov 16, 2024
37 Views

पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्र में एक लड़की की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 03 पुलिसकर्मियों को प्रथमदृष्टया जांच से कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबित किया गया



थाना छिबरामऊ क्षेत्रांतर्गत एक लड़की का एक्सिडेंट हुआ जिसमें उसकी इलाज के दौरान 14.11.24 को मृत्यु हो गई। परिवारजन द्वारा एक लड़के के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई है इसके द्वारा वाहन से दुर्घटना की गई है।

जिसमें उसके द्वारा पूर्व में भी लड़की को परेशान करने की बात अंकित की गई है। प्रकरण की जांच की गई तो प्रथमदृष्टया थानाध्यक्ष छिबरामऊ सचिन कुमार, उo निo राजकुमार पटवा हेड मोहरीर उपदेश की लापरवाही परीक्षित हुई है। परिवारजन द्वारा 12.11.24 को लड़की के सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से घायल हो जाने के संबंध में तहरीर दिया गया था

जिस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई व आज परिवारजन द्वारा नामजद तहरीर दी गई है। क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ की रिपोर्ट के आधार पर तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई है। एक्सीडेंट स्थल के पास का सीसीटीवी देखा गया है जिसमें एक सफेद स्कॉर्पियो द्वारा एक्सीडेंट किया जाना दिख रहा है। गाड़ी की पहचान के प्रयास किया जा रहा है।

परिवारजन द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed