• Sun. Jan 19th, 2025

नगर पंचायत कटरा की अनदेखी से स्वच्छ भारत मिशन को लग रहा पलीता, रोडवेज बस अड्डे में बना सामुदायिक शौचालय अपनी बदकिस्मती पर बहा रहा आंसू

Bytennewsone.com

Dec 3, 2024
48 Views

नगर पंचायत कटरा की अनदेखी से स्वच्छ भारत मिशन को लग रहा पलीता, रोडवेज बस अड्डे में बना सामुदायिक शौचालय अपनी बदकिस्मती पर बहा रहा आंसू



टेन न्यूज़ !! ०३ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


नगर पंचायत कटरा की अनदेखी से स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लग रहा है! नगर पंचायत की लापरवाही के कारण रोडवेज बस अड्डे में बना सामुदायिक शौचालय अपनी बदकिस्मती पर आंसू बहा रहा है!

अगर आपको स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत देखना हो तो चले आइये नगर पंचायत कटरा द्वारा रोडवेज बस स्टेशन पर बनवाए गए सामुदायिक शौचालय पर जहाँ साफ-सफाई के अभाव में शौचालय के अंदर गंदगी फैली है। जिससे बदबू आ रही है यहीं नहीं सामुदायिक शौचालय में लगी पानी की टोंटी भी गायब हो गई है।

जिससे शौचालय में पानी की व्यवस्था ठीक न होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। शौचालयों के अंदर व दीवारों पर गंदगी पटी है। पुरुष शौचालय में पूर्ण रूप से शौचालय की सीटों पर गंदगी भरी पड़ी है।

शौचालय में सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। केयर टेकर व नगर पंचायत की लापरवाही के चलते सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से शौचालय की दीवारें पान-गुटखा की पीक से रंगी पड़ी है। लोगों का कहना है कि स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ाने वाली आदर्श नगर पंचायत कटरा स्वयं साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है।

नगर पंचायत के सामुदायिक शौचालय का समय-समय पर कीटनाशक एवं सैनिटाइज करने का काम भी किया जाना चाहिए जिससे समुदायिक शौचालय की स्थिति ठीक रहे। शौचालय में नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए एक केयर टेकर की तैनाती भी की गई मगर केयर टेकर द्वारा लोगों से दस दस रुपए की वसूली तो की जाती है मगर साफ सफाई की व्यवस्था बिल्कुल नहीं हो रही है।

शौचालय का टैंक भर जाने के कारण सीटों के ऊपर गंदगी भरी पड़ी है मगर नगर पंचायत द्वारा अभी तक टैंक की सफाई नही कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *