• Sat. Dec 7th, 2024

दो दिन से गुमशुदा महिला का शव पीरगाह तालाब में तैरता मिला, परिजनों ने की शिनाख्त, पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजा 

Bytennewsone.com

Aug 25, 2024
72 Views

दो दिन से गुमशुदा महिला का शव पीरगाह तालाब में तैरता मिला, परिजनों ने की शिनाख्त, पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजा



टेन न्यूज़ !! २५ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर नगर में 2 दिन से गुमशुदा महीला का शब् पीरगाह तालाब में मिला शनिवार को तालाब में शव पानी के ऊपर आने पर तालाब के इर्द-गिर्द भारी भीड़ लग गई। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। परिजनों मृतका की दिमागी हालत खराब होना बताया है।

नगर के मोहल्ला चौहटियां निवासी अशफाक की 65 वर्षीय पत्नी आयशा शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे घर से निकलकर कहीं चली गई थी। तलाश करने के बाद शाम को परिजनों ने पुलिस को आयशा के लापता होने की सूचना दी थी। शनिवार को सुबह लगभग 9:30 बजे नगर के सरस्वती विद्या मंदिर के सामने स्थित पीरगाह तालाब में एक महिला का शब पानी में उतराता दिखाई दिया।

तालाब में शब को देखने वालों की भारी भीड़ लग गई। इस दौरान मृतका के पति अशफाक, बड़ा बेटा शावेज़ और छोटा बेटा जावेद घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने आयशा की पहचान की। पति अशफाक और पुत्र जावेद ने बताया कि आशा की दिमागी हालत काफी समय से खराब थी उनका इलाज भी चल रहा है। इससे पहले भी वह घर से निकल चुकी है।

बताया कि दिमागी हालत खराब होने के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। सूचना पर थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed