• Sat. Dec 14th, 2024

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीरांगना श्रीमती उदा देवी पासी की पुण्यतिथि का आयोजन किया

Bytennewsone.com

Nov 18, 2024
25 Views

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीरांगना श्रीमती उदा देवी पासी की पुण्यतिथि का आयोजन किया



टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मकरंद नगर कन्नौज में जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीरांगना श्रीमती उदा देवी पासी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया, जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल जी ने उनके चित्र पर माल्याअर्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर

सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 16 नवंबर सन 1857 की क्रांति वीर सेनानी वीरांगना ऊदा देवी जी ने 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतार कर अपने पति का बदला लिया था उसके बाद वह वीरगति को प्राप्त हुई ऐसी वीरांगना के शहीद होने पर दुश्मन अंग्रेज अधिकारियों ने भी उनको सलामी दी थी l, ऐसी कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलवा कर भारत में लोकतंत्र की स्थापना की l

आज वर्तमान भाजपा सरकार इस लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है वर्तमान भाजपा सरकार का कृत्य देखकर हमारे स्वर्ग में बैठे हुए क्रांतिवीर स्वतंत्रता सेनानी भी दुखी होते होंगे l

” यह मेरा वतन शहीदों के आंखों का तारा वतन”
“किस तरह शहीदों का कर्ज उतर जाए वतन, यह मेरा वतन जहां से प्यारा वतन” I जिला अध्यक्ष ने शेर कहकर वीरांगना ऊदा देवी के जीवन पर प्रकाश डाला l

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, जिला महासचिव रमाशंकर राठौर , शहर अध्यक्ष एहसान उल हक, डॉक्टर रामकृष्ण सिंह राजपूत ,सत्य प्रकाश शर्मा, भोला शर्मा, धर्म कुमार कुशवाहा ,मोहित सिंह ,आदि दर्जनों कांग्रेसी मौके पर उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed