जनपद में 01 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता में प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जनपद में दिनांक 01 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनांक 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता में प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 सितंबर 2024 तक सभी विभाग माइक्रो प्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग अच्छे ढंग से कार्य करें किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चलाये जाने वाले अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं पूर्व में संचालित अभियान में पाई गई कमियों में सुधार लाते हुए संबंधित विभाग आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का उद्देश्य सार्थक हो सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग के द्वारा अभियान में लापरवाही की जाती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक गांव में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, नालियों की सफाई, फॉगिंग, झाड़ियों की कटाई करायें जाने के निर्देश दिए।
विगत जुलाई माह के संचारी व दस्तक अभियान में हुए क्रियान्वयन की समीक्षोपरान्त खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के अन्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप गतिविधि संचालित करायें जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं साथ ही उन्होने महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार कराने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके गौतम सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।