कपसेड़ा गांव में सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण कराए जाने को लेकर ग्राम प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन को एसडीएम सदर के आश्वासन पर समाप्त
टेन न्यूज़ !! २५ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
हाइवे स्थित कपसेड़ा गांव में सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण कराए जाने को लेकर ग्राम प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन वुधवार शाम एसडीएम सदर के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया।
गुरुवार को एन एच आई के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाला निर्माण कराए जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए दीपावली के वाद निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
नेशनल हाइवे पर गांव कपसेड़ा में हाइवे चौड़ीकरण के दौरान पूर्व में बने हुए नाले को तोड़ दिए जाने से गांव में जल भराव की समस्या बनी हुई थी । जिसको लेकर ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने एन एच आई के अधिकारियों से नाला निर्माण कराया जाने की मांग को लेकर कई बार संपर्क किया ।
लेकिन निर्माण नहीं हो सका। सड़क के दोनों और नाला निर्माण की मांग को लेकर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ 20 अक्टूबर से गांव के किनारे ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बुधवार 24 अक्टूबर की शाम एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र सिंह और सीओ अमित चौरसिया धरना स्थल पहुंचे।
इस दौरान एसडीएम ने एन एच आई के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे से नाला निर्माण को लेकर वार्ता की। बातचीत में नाला निर्माण शीघ्र शुरू कराए जाने आश्वासन और कपसेड़ा स्थित स्टेट बैंक में खातेदारों के खाते से पैसा निकालने के मामले में सीओ अमित चौरसिया ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।
एन एच आई के प्रोजेक्ट मैनेजर अपनी टीम के साथ कपसेड़ा पहुंचे उन्होंने ग्राम प्रधान और उनके पति पूर्व प्रधान वीरेश कुमार शर्मा के सानिध्य में नाला निर्माण के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण करते हुए दीपावली के बाद निर्माण का शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया।