32 Views
पीड़ित महिला ने दातागंज तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
टेन न्यूज़ !! २५ अक्तूबर २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली
जनपद बदायूं के थाना दातागंज ग्राम नौनी टिकन्ना की रहने वाली पीड़ित महिला मीरा ने गांव के ही रहने वाले साधु श्याम पाल तुंगपाल सुधीर और अन्य लोगों पर लगाया मारपीट करने का आरोप
हालांकि पीड़ित महिला मीरा ने बताया कि मेरे पुत्र राघव के साथ गांव के ही रहने वाले सुधीर श्याम पाल साधु तुगपाल ने मारपीट की जब मैंने इसकी शिकायत उनके परिवार गणों से की तब इन्होंने मुझको भी मारा पीटा पीड़ित महिला ने थाना दातागंज पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई
पीड़ित महिला ने मजबूर होकर दातागंज तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की और विरोधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की उच्च अधिकारियों ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया