जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चीनी मिलों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई
टेन न्यूज़ !! २३ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
मंगलवार को जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चीनी मिलों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान, चीनी मिल रखरखाव, परिषदवार चीनी मिल गन्ना सर्वे एवं शरद काली गन्ना बुवाई सहित अन्य बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
मक़सदापुर चीनी मिल का 88 करोड रुपए गन्ना भुगतान बाकी होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चीनी मिल चलने से पहले शत प्रतिशत गन्ना भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए तभी मिल चलाना शुरू करें। जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि गन्ना पेराई सत्र में घाटतौली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। गन्ना तौल सेंटरों पर किसानो की किसी प्रकार की समस्या हेतु शिकायत एवं सहायता हेतु नं0 का वॉल पेंटिंग अथवा फ्लैक्स लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि गन्ना तौल सेंटरों पर किसानों को पराली ना जलाए जाने के संबंध में जागरूक किया जाए तथा फ्लेक्सी भी लगवाए। उन्होंने कहा जागरूक करने के बाद भी जलाने की घटना प्राप्त होती है तो संबंधित किसान का गन्ना सट्टा निरस्त कर दिया जाए।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।