तिलहर के पोटरगंज रामलीला की बारात का नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
टेन न्यूज़ !! २४ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ पोटरगंज रामलीला की बारात का नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जयघोष करते हुए स्वागत किया गया।भाजपा विधायक ने तिलक लगाकर बारात को विदा किया। राम बारात के दौरान अव्यवस्था की भी दिखी झलक। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल रहा तैनात।
बुधवार देर शाम को नगर की पुरानी गल्ला मंडी पोटरगंज में आयोजित होने वाली वार्षिक रामलीला की भव्य राम बारात का आयोजन किया गया।
भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा रामलीला स्थल पहुंची और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी को तिलक लगाकर विदा किया।रामलीला स्थल से राम बारात शुरू होकर नगर की नई बस्ती,कुवंरगंज,बहादुरगंज,स्टेशन रोड,सिंह कॉलोनी आदि मार्गो से होकर गुजरी इस दौरान जगह राम भक्तों ने पुष्प वर्षा करते हुए जहां राम बारात का स्वागत किया तो वहीं इस जमकर श्रद्धालुओं द्वारा जय घोष भी लगाए गए।
राम बारात में शामिल अखाड़ा,राम दरबार,भगवान गणेश,शंकर पार्वती,राधा कृष्ण,बजरंगबली आदि की झांकियां लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं।अव्यवस्था के चलते हालांकि कई झांकियां एक दूसरे से काफी दूरी पर और अंधेरे में नजर आई तो वही फोर्स की कमी भी स्पष्ट दिखी।
नगर के मोहल्ला बहादुरगंज स्थित व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रवि और हरिमोहन गुप्ता के आवास पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का पूजन करते हुए स्वागत किया गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया,कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार भारी पुलिस बल और पीएसी जवानों के साथ मुस्तैद दिखाई दिए।
राम बारात में देवेन्द्र गुप्ता,सौरभ गुप्ता रवि,विकास गुप्ता,हरिमोहन गुप्ता,शशांक गुप्ता,रवि मौर्य,पंकज गुप्ता आदि हजारों लोग मौजूद रहे।