रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

कन्नौज में डीएम कार्यालय में एक साधारण लिपिक पद पर काम करने वाले इस कर्मचारी के पुत्र का हुआ यूपीएससी में चयन‚ परिवार में खुशी का माहौल

By Ten News One Desk

Published on:

195 Views

कन्नौज में डीएम कार्यालय में एक साधारण लिपिक पद पर काम करने वाले इस कर्मचारी के पुत्र का हुआ यूपीएससी में चयन‚ परिवार में खुशी का माहौल



टेन न्यूज़ !! २३ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज ब्लाक के एक छोटे से टढ़वा गांव के रहने वाले प्रभात कुमार त्रिपाठी अपने चार भाईयों सहित अपने पिता के साथ कन्नौज मुख्यालय पर स्थित डांकबंगला रोड पर रह रहे है। कन्नौज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सामान्य लिपिक/एलबीसी के पद पर तैनात है। आज जब वह कार्यालय पर बैठे हुए थे तभी उनको घर से फोन पर सूचना मिली की उनके पुत्र मयंक त्रिपाठी का यूपी

कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी प्रभात त्रिपाठी के पुत्र मयंक त्रिपाठी ने मंगलवार को जारी हुई यूपीएससी की चयनित लिस्ट में शामिल होकर जिले का मान बढ़ा दिया। उनके चयन की जानकारी होते ही परिवार खुशी से उछल पड़ा। इससे पहले भी यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर डिप्टी एसपी के पद पर चयनित हुए मयंक की 373वीं रैंक प्राप्त कर चुके है।

जिले के ही सदर तहसील क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी प्रभात त्रिपाठी कलक्ट्रेट में सामान्य लिपिक के पद पर तैनात हैं। उनके पास एलबीसी का प्रभार है। वह यहां परिवार के साथ शहर के सरायमीरा इलाके में रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित डांकबंगला रोड के पास आवास में रहते हैं। परिवार में पत्नी अर्चना त्रिपाठी गृहिणी हैं। पुत्र मयंक के अलावा पुत्री स्नेहा त्रिपाठी है। स्नेहा भी भाई की तरह सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। पिता के मुताबिक मयंक बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहे हैं। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई शहर के जेपी स्कूल से की है।

वर्ष 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से गणित में बीएससी पास किया। वहीं रहकर सिविल सेवा की तैयारी की। इस बार 22 अप्रैल को यूपीएससी में मयंक त्रिपाठी ने 10वीं रैंक प्राप्त की है‚ इससे पहले भी मयंक त्रिपाठी लगातार तीन बार प्रयास कर चुके है। जिसमें इस बार उन्हें कामयाबी के शिखर पर पहुंचकर सबका दिल जीत लिया है। यूपीएससी में उन्हें 10वीं रैंक मिली है। मयंक की इस खुशी का इजहार उनके घर वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर रहे है जबकि मयंक नागपुर में आरजीएस की ट्रेडिंग कर रहे है।

मयंक इन दिनों मुरादाबाद पुलिस एकेडमी में डीएसपी से जुड़ी विभागीय ट्रेनिंग हासिल कर हैं। वह पिछले साल पीसीएस में चयनित होने के बाद से ही वहां ट्रेनिंग ले रहे हैं। पिता के मुताबिक छह महीने की ट्रेनिंग हो चुकी है। अब जबकि उनका चयन यूपीएससी के लिए हो चुका है तो देखने वाली बात होगी कि आगे की ट्रेनिंग की प्रक्रिया किस तरह होगी।कार्यालय में काम कर रहे थे तभी उनको यह जानकारी प्राप्त हुई पिता ने बताया कि यह शुरू से ही मेधावी रहे हे।

कन्नौज में डीएम कार्यालय में एक साधारण लिपिक पद पर काम करने वाले इस कर्मचारी के पुत्र का हुआ यूपीएससी में चयन‚ परिवार में खुशी का माहौल

Published On:
---Advertisement---
195 Views

कन्नौज में डीएम कार्यालय में एक साधारण लिपिक पद पर काम करने वाले इस कर्मचारी के पुत्र का हुआ यूपीएससी में चयन‚ परिवार में खुशी का माहौल



टेन न्यूज़ !! २३ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज ब्लाक के एक छोटे से टढ़वा गांव के रहने वाले प्रभात कुमार त्रिपाठी अपने चार भाईयों सहित अपने पिता के साथ कन्नौज मुख्यालय पर स्थित डांकबंगला रोड पर रह रहे है। कन्नौज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सामान्य लिपिक/एलबीसी के पद पर तैनात है। आज जब वह कार्यालय पर बैठे हुए थे तभी उनको घर से फोन पर सूचना मिली की उनके पुत्र मयंक त्रिपाठी का यूपी

कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी प्रभात त्रिपाठी के पुत्र मयंक त्रिपाठी ने मंगलवार को जारी हुई यूपीएससी की चयनित लिस्ट में शामिल होकर जिले का मान बढ़ा दिया। उनके चयन की जानकारी होते ही परिवार खुशी से उछल पड़ा। इससे पहले भी यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर डिप्टी एसपी के पद पर चयनित हुए मयंक की 373वीं रैंक प्राप्त कर चुके है।

जिले के ही सदर तहसील क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी प्रभात त्रिपाठी कलक्ट्रेट में सामान्य लिपिक के पद पर तैनात हैं। उनके पास एलबीसी का प्रभार है। वह यहां परिवार के साथ शहर के सरायमीरा इलाके में रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित डांकबंगला रोड के पास आवास में रहते हैं। परिवार में पत्नी अर्चना त्रिपाठी गृहिणी हैं। पुत्र मयंक के अलावा पुत्री स्नेहा त्रिपाठी है। स्नेहा भी भाई की तरह सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। पिता के मुताबिक मयंक बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहे हैं। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई शहर के जेपी स्कूल से की है।

वर्ष 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से गणित में बीएससी पास किया। वहीं रहकर सिविल सेवा की तैयारी की। इस बार 22 अप्रैल को यूपीएससी में मयंक त्रिपाठी ने 10वीं रैंक प्राप्त की है‚ इससे पहले भी मयंक त्रिपाठी लगातार तीन बार प्रयास कर चुके है। जिसमें इस बार उन्हें कामयाबी के शिखर पर पहुंचकर सबका दिल जीत लिया है। यूपीएससी में उन्हें 10वीं रैंक मिली है। मयंक की इस खुशी का इजहार उनके घर वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर रहे है जबकि मयंक नागपुर में आरजीएस की ट्रेडिंग कर रहे है।

मयंक इन दिनों मुरादाबाद पुलिस एकेडमी में डीएसपी से जुड़ी विभागीय ट्रेनिंग हासिल कर हैं। वह पिछले साल पीसीएस में चयनित होने के बाद से ही वहां ट्रेनिंग ले रहे हैं। पिता के मुताबिक छह महीने की ट्रेनिंग हो चुकी है। अब जबकि उनका चयन यूपीएससी के लिए हो चुका है तो देखने वाली बात होगी कि आगे की ट्रेनिंग की प्रक्रिया किस तरह होगी।कार्यालय में काम कर रहे थे तभी उनको यह जानकारी प्राप्त हुई पिता ने बताया कि यह शुरू से ही मेधावी रहे हे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment