अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिलहर इकाई ने महिला डॉक्टर के साथ यौन दुष्कर्म हत्या के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर इस मामले में न्याय की मांग
टेन न्यूज़ !! १८ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिलहर इकाई ने पश्चिम बंगाल स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ यौन दुष्कर्म हत्या के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर इस मामले में न्याय की मांग की।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हर्षिल ठाकुर के नेतृत्व में हुए पुतला दहन आंदोलन में हर्षिल ठाकुर ने कहा “पश्चिम बंगाल में घटित जघन्यतम श्रेणी के इस अपराध ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है,साथ ही कहा कि ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूर्ण रूप से विफल है।
उन्होंने मांग उठाई कि ममता बनर्जी को तुरंत अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
इस दौरान छात्र नेता सिद्धार्थ गुप्ता तहसील संयोजक देव सिंह,नगर मंत्री वैभव मिश्रा, आयुष रस्तोगी,रजत पाल,संभव सिंह,रितिक गुप्ता,सचिन सिंह,विनायक,अमन सिंह,प्रिंस शर्मा,मनोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।