• Sun. Jan 19th, 2025

युवक ने दबंगों पर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल करने का लगाया आरोप, कटरा पुलिस ने मामूली धाराओ में दर्ज की रिपोर्ट

Bytennewsone.com

Dec 21, 2024
30 Views

युवक ने दबंगों पर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल करने का लगाया आरोप, कटरा पुलिस ने मामूली धाराओ में दर्ज की रिपोर्ट



टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा अंतर्गत विगत सप्ताह क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को तीन व्यक्तियों ने जमकर पीटा। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्षेत्र के गांव मिल्कीपुर निवासी निजाम खां पुत्र शहाबुद्दीन 3 दिसंबर 24 को लगभभग चार बजे अपनी मोटर साईकिल से खैरपुर चौराहे पर जा रहा था तभी अरशद मेडिकल स्टोर के मकान के पास छोटा पुत्र अलाउद्दीन व इनके दो भाई बडे व लल्ला निवासी ग्राम मिल्कीपुर ने पुरानी रंजिश में घेर कर मारा पीटा।

छोटा ने निजाम खां के पैर पर वजनदार चीज से प्रहार किया जिससे उसका उल्टा पैर घुटने के पास से टूट गया है। छोटा के दोनो भाई बड़े व लल्ला ने लात घूसो से प्रार्थी को काफी मारा जिससे उसके काफी गुम चोटे आयी है। लोगो के शोर मचाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़ित निजाम खां का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। आरोपी लगातार समझौते का दबाव बना रहे है और कह रहे है अगर समझौता नहीं किया तो तुम्हे जान से मार देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *