26 Views
ई-रिक्शा पर बैठा युवक पैसों से भरा थैला छीनकर भागा
टेन न्यूज़ !! ०५ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। गांव बख्तियारपुर निवासी राजवीर ने सोमवार को नवीन मंडी में आढ़त पर धान बेचे और 82 हजार रुपया थैले में रखकर गांव के ही ई-रिक्शा पर बैठकर पोटर गंज से चोकर लेने गया। वहां चोकर न मिल पाने पर राधा टाकीज के सामने चोकर लेने जा रहा था। इसी दौरान ई-रिक्शा पर बैठा व्यक्ति थैला छीनकर भाग गया। वहीं, ई-रिक्शा चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है