पुलिस अधीक्षक ने थाना सदर बाजार में बाल मित्र केंद्र का किया उद्घाटन भाई की अंत्येष्टि से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत जलालाबाद क्षेत्र की हवाई पट्टी, गंगा एक्सप्रेसवे पर अत्यंत उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ योग सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ मीरानपुर कटरा में डॉक्टर फैज़ान खान ने फिर दिखाया कमाल, सर्पदंश से पीड़ित युवक की बचाई जान कटरा गैंगरेप कांड में आई तेजी: पीड़िता का मेडिकल कराया, कई संदिग्ध हिरासत में, पुलिस के निशाने पर दरिंदे
---Advertisement---

भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत जमुका व ग्राम पंचायत डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया

By tennewsone.com

Published on:

66 Views

भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत जमुका व ग्राम पंचायत डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


उप कृषि निदेशक के निर्देश पर बीज भंडार प्रभारी भावलखेड़ा की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन को लेकर विकासखण्ड भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत जमुका व ग्राम पंचायत डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया।

बीज भंडार प्रभारी ने जमुका के कृषक रवि प्रकाश के धान के खेत में व जिला कृषि अधिकारी ने डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ के कृषक कृष्णपाल के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10×10×10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लाॅट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई। ग्राम पंचायत जमुका में धान की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 23.87 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई।

डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में धान की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 25.630 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई। जमुका गांव एवं डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक शमी आलम से ली।

बीज भंडार प्रभारी द्वारा किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराए व अपने-अपने खेतो में पराली न जलाने की भी अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रशेखर प्रसाद, लक्ष्मण चौहान, दुर्गा शंकर मिश्र, सहायक विकास अधिकारी मोती लाल, अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल कुमार,क्षेत्रीय लेखपाल अनुज कुमार,बीमा कंपनी तहसील समन्वयक मुसाद रजा,व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

 

भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत जमुका व ग्राम पंचायत डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया

Published On:
---Advertisement---
66 Views

भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत जमुका व ग्राम पंचायत डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


उप कृषि निदेशक के निर्देश पर बीज भंडार प्रभारी भावलखेड़ा की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन को लेकर विकासखण्ड भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत जमुका व ग्राम पंचायत डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया।

बीज भंडार प्रभारी ने जमुका के कृषक रवि प्रकाश के धान के खेत में व जिला कृषि अधिकारी ने डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ के कृषक कृष्णपाल के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10×10×10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लाॅट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई। ग्राम पंचायत जमुका में धान की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 23.87 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई।

डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में धान की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 25.630 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई। जमुका गांव एवं डींगुरपुर इ0 सेहरामऊ में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक शमी आलम से ली।

बीज भंडार प्रभारी द्वारा किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराए व अपने-अपने खेतो में पराली न जलाने की भी अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रशेखर प्रसाद, लक्ष्मण चौहान, दुर्गा शंकर मिश्र, सहायक विकास अधिकारी मोती लाल, अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल कुमार,क्षेत्रीय लेखपाल अनुज कुमार,बीमा कंपनी तहसील समन्वयक मुसाद रजा,व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment