ट्रेक्टर ट्राली ने मासूम बालिका को रौंदा , दर्दनाक मौत
टेन न्यूज़ !! २४ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
घर के बाहर सामान लेने गई मासूम बालिका को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी । जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बालिका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। कोतवाल राकेश कुमार ने बमुश्किल परिजनों को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला इमली निवासी ई रिक्शा चालक मोहम्मद आरिफ की तीन वर्षीय बालिका माहिरा बुधवार शाम घर के बाहर दुकान से टॉफी लेकर घर वापस जा रही थी । इसी दौरान दो ट्रालियां को लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने माहिरा को टक्कर मार दी । परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी में भारी भीड़ लग गई । ट्रेक्टर चालक को न पकड़ने का आरोप लगाते हुए जमकर पुलिस के खिलाफ हंगामा काटा। इसके बाद परिजन माहिरा के शव को कोतवाली गेट पर रखने के लिए अस्पताल से कोतवाली लेकर ई-रिक्शा से चल दिए। सूचना पर कोतवाल राकेश कुमार ने ई रिक्शा को रोक कर और तहरीर देने को कहा, लेकिन वह लोग नहीं माने और जमकर हंगामा करते रहे इसी दौरान पूर्व सभासद सगीर मंसूरी पहुंचे और उन्होंने हंगामा करने वाले लोगों को समझाकर शांत किया।
इसके बाद वह लोग बालिका के शव को लेकर सीएचसी पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने की प्रक्रिया में जुट गई । समाचार भेजे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है ।