• Fri. Nov 22nd, 2024

ऑल सेंट्स स्कूल में यातायात सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम आयोजित, पुलिस अधीक्षक व स्कूल प्रबंधक आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Bytennewsone.com

Nov 11, 2024
22 Views

ऑल सेंट्स स्कूल में यातायात सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम आयोजित, पुलिस अधीक्षक व स्कूल प्रबंधक आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया



टेन न्यूज़ !! ११ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


ऑल सेंट्स स्कूल में यातायात सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया l इसमें मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर , प्रभारी निरीक्षक यातायात बाल कृष्ण यादव, टी एस आई विनय कुमार पांडेय, एस आई दिनेश चंद्र पटेल , महिला कल्याण व चाइल्ड हेल्प लाइन से नमिता मिश्रा, स्कूल प्रबंधक सचिन बाथम आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया *।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी बच्चों तथा शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के बारे में जानकारी दी तथा उनका अनिवार्य रूप से अपने आप व अपने अभिभावको को पालन करने के लिए निर्देश दिए l

-स्कूल प्रबंधक सचिन ने बच्चों से कहा कि हम लोग बच्चों से इसलिए कह रहे है कि बच्चे घर वालों के सबसे प्यारे होते है आप लोग अपने घर वालों को स्कूल में हुई यातायात की गोष्ठी मेसेज देंगे और हमेशा मोटरसाइकिल पर हैलमेट व कार में सीट बेल्ट लगाकर ही सफर करेंगे।
यातायात प्रभारी बाल किशन यादव ने बच्चो को सपथ दिलायी।टीएसआई विपिन पांडेय ने बच्चो को यातायात के नियम के बारे में बताया।

बच्चों ने गोष्ठी में एक प्रदर्शनी भी लगायी जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी सुंदर-सुंदर चार्ट भी बनाएं इनमें से कुछ बच्चों के चार्ट पुरस्कृत के लिए चुने गए l इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सचिन बाथम , सुरेंद्र सिंह सेठ ,प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी तथा अंत में सचिन बाथम ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l अंत मे प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट कियाl

कार्यक्रम में कॉर्डिनेटर तस्कीन शगुफ्ता, इरम, श्रेष्ठी, अज़ीम, अश्विनी, मेघा, सना, ज़ोया , गुलशन, ज्योति , श्रुति, प्रियंका, आदि शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed