• Sun. Apr 20th, 2025

नवादा इंदेपुर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) में  बाल कार्निवल महोत्सव अंतर्गत हुआ विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

Bytennewsone.com

Nov 11, 2024
76 Views

नवादा इंदेपुर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) में  बाल कार्निवल महोत्सव अंतर्गत हुआ विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन



टेन न्यूज़ !! ११ नबम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जनपद के नवादा इंदेपुर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) में बाल कार्निवल महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी महोदया व जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साहपूर्वक रूप से किया गया।

कार्यक्रम में माई भारत एन वाई के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला क्रीड़ाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कोच मुजाहिद, समाजसेवी मुकेश परिहार, नमामि गंगे डी पी ओ विनय सक्सेना, सम्पादक लोक पहल सुयश सिन्हा, डॉ अनिल कुमार शाह, केंद्र के प्रभारी अधीक्षक रामविनय यादव, परियोजना समन्वयक विनय शर्मा, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार व्यायाम प्रशिक्षक, हिमांशु सक्सेना उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बाल गृह के बच्चो के बीच विभिन्न गतिविधियों अंतर्गत लूडो, चेस, म्यूजिकल चेयर, नींबू दौड़, बोरी दौड़ आदि का आयोजन किया गया व विजेताओं को ट्रॉफी, बैट, बैडमिंटन, मेडल, फुटबॉल, कलर्स, ज्योमेट्री बॉक्स सहित अन्य आकर्षक उपहारो से पुरुस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए निरन्तर कोई न कोई शारीरिक गतिविधि करने हेतु प्रेरित किया जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास सहित सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हो सके। समाजसेवी मुकेश परिहार ने सभी बच्चों को विभिन्न खेलों से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

सम्पादक सुयश सिन्हा ने सभी बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की। विनय शर्मा परियोजना समन्वयक ने शासन द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क टोल फ्री नंबर 1098, 112, 181 सहित अन्य जानकारियों पर प्रकाश डाला साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है जिससे कि शारीरिक व मानसिक विकास दोनों होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *