64 Views
ससुरालियों के ताने से परेशान एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त
टेन न्यूज़ !! ०६ अगस्त २०२४ !! अश्वनी कुमार ब्यूरो, मेरठ
जनपद मुजफ्फरनगर में इरम गुलनाज w/o रिहान निवासी गली नंबर 26/1 फतेलेपुर रोड ,थाना लिसाड़ी गेट मेरठ ने, फैसल पुत्र इसरार निवासी थाना मंसूरपुर ,ग्राम नवला खेडी मुजफ्फरनगर के साथ करीब 5 साल पहले अपनी मर्जी से शादी कर ली थी
तभी से फैसल व फैसल के परिवार वाले पिता इसरार, बहन अंजुल, माता का नाम नामालूम, इरम को परेशान करते थे ओर ताने व मारपीट करते थे इरम ने इस बात की शिकायत कई बार की और 2/08/2024 को इरम की माता के सामने, फैसल ने वीडियो कॉल पर इरम को बहुत भद्दी भद्दी गालियां दी
ओर फैसल कहता था कि तू मुझे अपने परिवार से दो लाख रूपये ला कर दे नहीं तो तू जाकर मर जा तुझे नहीं रखूंगा इन्हीं बातों से तंग आकर इरम ने फांसी लगा ली ।