TenNewsOne
ब्रेकिंग न्यूज़ 1 ब्रेकिंग न्यूज़ 2 ब्रेकिंग न्यूज़ 3
×
---Advertisement---

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य सम्मान तिलहर नगर में मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जय घोष किया

By tennewsone.com

Published on:

37 Views

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य सम्मान तिलहर नगर में मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जय घोष किया



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य सम्मान नगर में मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जय घोष किया ।
गुरुवार को शाम पांच बजे मौजमपुर बजरिया स्थित मंदिर पर शिखा सिंह के नेतृत्व में महिलाएं व बेटियां एकत्र हुईं । यहां से सेना के सम्मान में तिरंगा हाथों में लेकर मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा शुरू की ।

यात्रा नगर पालिका के सामने से मुख्य चौराहा , बिरियागंज , पोटर गंज , से सराफा मार्केट होती हुई बजरिया मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई । तिरंगा यात्रा में मातृ शक्ति आतंकवाद मुर्दा वाद , पाकिस्तान मुर्दा वाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद का जयघोष करती चल रहीं थी । इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य वक्ता उमा जैन ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तीनों सेनाओं की शौर्य गाथा की विस्तृत चर्चा की ।

तिरंगा यात्रा में मातृशक्ति प्रज्ञा शर्मा, मीना शर्मा, श्वेता राठौर , शिखा सिंह , सविता वर्मा , संगीता मिश्रा , निशि अग्रवाल , उमा जैन , कंचन गंगवार , लक्ष्मी कश्यप , गायत्री श्रीवास्तव , नगर कार्यवाह सुभाष , नगर प्रचारक रविन्द्र , प्रभात सहाय सहित तमाम लोग शामिल रहे । एसआई देवेश कुमार पुलिस टीम के साथ यात्रा के साथ मुस्तैद रहे ।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य सम्मान तिलहर नगर में मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जय घोष किया

Published On:
---Advertisement---
37 Views

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य सम्मान तिलहर नगर में मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जय घोष किया



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य सम्मान नगर में मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जय घोष किया ।
गुरुवार को शाम पांच बजे मौजमपुर बजरिया स्थित मंदिर पर शिखा सिंह के नेतृत्व में महिलाएं व बेटियां एकत्र हुईं । यहां से सेना के सम्मान में तिरंगा हाथों में लेकर मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा शुरू की ।

यात्रा नगर पालिका के सामने से मुख्य चौराहा , बिरियागंज , पोटर गंज , से सराफा मार्केट होती हुई बजरिया मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई । तिरंगा यात्रा में मातृ शक्ति आतंकवाद मुर्दा वाद , पाकिस्तान मुर्दा वाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद का जयघोष करती चल रहीं थी । इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य वक्ता उमा जैन ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तीनों सेनाओं की शौर्य गाथा की विस्तृत चर्चा की ।

तिरंगा यात्रा में मातृशक्ति प्रज्ञा शर्मा, मीना शर्मा, श्वेता राठौर , शिखा सिंह , सविता वर्मा , संगीता मिश्रा , निशि अग्रवाल , उमा जैन , कंचन गंगवार , लक्ष्मी कश्यप , गायत्री श्रीवास्तव , नगर कार्यवाह सुभाष , नगर प्रचारक रविन्द्र , प्रभात सहाय सहित तमाम लोग शामिल रहे । एसआई देवेश कुमार पुलिस टीम के साथ यात्रा के साथ मुस्तैद रहे ।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment