ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य सम्मान तिलहर नगर में मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जय घोष किया
टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य सम्मान नगर में मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकालते हुए जय घोष किया ।
गुरुवार को शाम पांच बजे मौजमपुर बजरिया स्थित मंदिर पर शिखा सिंह के नेतृत्व में महिलाएं व बेटियां एकत्र हुईं । यहां से सेना के सम्मान में तिरंगा हाथों में लेकर मातृ शक्ति ने सिंदूर तिरंगा यात्रा शुरू की ।
यात्रा नगर पालिका के सामने से मुख्य चौराहा , बिरियागंज , पोटर गंज , से सराफा मार्केट होती हुई बजरिया मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई । तिरंगा यात्रा में मातृ शक्ति आतंकवाद मुर्दा वाद , पाकिस्तान मुर्दा वाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद का जयघोष करती चल रहीं थी । इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य वक्ता उमा जैन ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तीनों सेनाओं की शौर्य गाथा की विस्तृत चर्चा की ।
तिरंगा यात्रा में मातृशक्ति प्रज्ञा शर्मा, मीना शर्मा, श्वेता राठौर , शिखा सिंह , सविता वर्मा , संगीता मिश्रा , निशि अग्रवाल , उमा जैन , कंचन गंगवार , लक्ष्मी कश्यप , गायत्री श्रीवास्तव , नगर कार्यवाह सुभाष , नगर प्रचारक रविन्द्र , प्रभात सहाय सहित तमाम लोग शामिल रहे । एसआई देवेश कुमार पुलिस टीम के साथ यात्रा के साथ मुस्तैद रहे ।