• Tue. Mar 25th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं और दर्पण पोर्टल से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Jul 13, 2024
82 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं और दर्पण पोर्टल से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १३ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं और दर्पण पोर्टल से संबंधित बैठक सम्पन्न हुयी।

उन्होंने दर्पण पोर्टल से संबंधित बिन्दुओ की समीक्षा करते हुए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में 23107 आवेदन आये हैं, जिसमें 16484 आवेदन स्वीकृत एवं 5260 आवेदन अस्वीकृत तथा 1363 आवेदन लंबित है। लंबित आवेदन का निस्तारण समय से कराया जाये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जनपद की 67 रैंक है जो खराब स्थित है।

दावों में भुगतान की गई धनराशि 70.41 प्रतिशत हुयी है, जिसे शतप्रतिशत भुगतान किया जाये। जिससे रैंक में भी सुधार हो सके। इसके साथ ही पीएम कुसुम योजना पर भी ध्यान देकर कार्य किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि डे एनआरएलएम बैंक के्रडिट लिंकेज अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में बैंक के्रडिट लिंकेज कराये जाने का लक्ष्य 2840 के सापेक्ष 696 बैंक के्रडिट लिंकेज किया गया है, जिसे शतप्रतिशत किया जाये।

कहा कि जनपद में एम्बुलेंस 102 की संख्या 23 और एम्बुलंेस 108 की संख्या 24 है जो प्रत्येक समय रेडी अवस्था में रहना चाहिये, सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंचना चाहिये। सी0टी0 स्कैन सेवाओं पर सुधार किया जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि व्यक्तिगत शौचालय में जो कार्य शेष बचा है उसे समय से पूरा किया जाये, इस कार्य में किसी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाये। गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये।

उन्होने वन विभाग, शादी अनुदान योजना, आईसीडीएस पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, नई सड़को का निर्माण, ओडीओपी टूलकिट योजना, दूध मूल्य भुगतान की स्थिति, दिव्यांग पेंशन, 15वां/5वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत,स्वच्छ भारत मिशन, पर्यटन, शिक्षा आदि बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी लेते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी कार्य समय से पूर्ण हो जाना चाहिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि 35 जले हुए ग्रामों के अभिलेख बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। यह चैलेजिंग कार्य है, चैलेजिंग ही नए अनुभवों को सीखाता है और हर दिन खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करता है। इस चैलेजिंग कार्य को हम सबलोगो को मिलकर पूरा करना है।

जिस तरह पूर्व में पारदर्शिता और समन्वय के साथ ग्रामो के अभिलेख बनाये जाने की प्रक्रिया अपनाई गयी है, उसी क्रम में आगे भी कार्य करके किसान भाइयो को खतौनी अभिलेख तैयार कर दी जायेगी। उन्होने कहा कि किसानो का विश्वास मिलता रहेगा तो निश्चित ही कार्य में सफलता जल्द मिलेगी। उन्होने कहा कि तीव्र गति से कार्य करें जिससे उस्मानपुर गांव के लोगो को इसी माह अभिलेख वितरण किये जा सके।

उन्होने अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed