राष्ट्रीय गौरक्षक संघ द्वारा किया गया भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन, कन्याओं और राहगीरों ने ग्रहण किया प्रसाद तिलहर क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला दरोगा सहित तीन लोग घायल हनुमत धाम घाट पर योग विषयक पर किया गया योगाभ्यास नगर पंचायत कटरा को मिला नया अधिशासी अधिकारी, फूलमालाओं से हुआ स्वागत परिवर्तन समाज पार्टी ने शिव पुराण कथा समापन के बाद कराया विशाल भंडारे का आयोजन
---Advertisement---

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने ,फार्मर रजिस्ट्री, इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई

By tennewsone.com

Published on:

93 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने ,फार्मर रजिस्ट्री, इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १३ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने ,फार्मर रजिस्ट्री, इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी ने जनपद में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सदर तहसील में 353, छिबरामऊ में 1041 तथा तिर्वा तहसील में 80 प्रकरण लेखपाल लंागिन पर लम्बित है। उन लाम्बित प्रकरणों का निस्तारण तत्काल किया जाये।

इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। उन्होने तहसीलदार तिर्वा को इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर हेतु हो रहे बैनामों के कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।

जिलाधिकारी ने सरदामई, गढ़िया पाह, हाथिन, हरबल्लभपुर, कटिघरा के अभिलेख बनाए जाने की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में गति लाकर कार्य को पूर्ण किया जाये, किसी कार्य को पेंडिंग न रखा जाए। समस्त लेखपाल और कानूनगो अपने कार्यों के प्रति शिथिलिता न बरतें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र सिंह, चकबंदी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेे।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने ,फार्मर रजिस्ट्री, इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई

Published On:
---Advertisement---
93 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने ,फार्मर रजिस्ट्री, इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १३ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने ,फार्मर रजिस्ट्री, इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी ने जनपद में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सदर तहसील में 353, छिबरामऊ में 1041 तथा तिर्वा तहसील में 80 प्रकरण लेखपाल लंागिन पर लम्बित है। उन लाम्बित प्रकरणों का निस्तारण तत्काल किया जाये।

इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। उन्होने तहसीलदार तिर्वा को इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर हेतु हो रहे बैनामों के कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।

जिलाधिकारी ने सरदामई, गढ़िया पाह, हाथिन, हरबल्लभपुर, कटिघरा के अभिलेख बनाए जाने की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में गति लाकर कार्य को पूर्ण किया जाये, किसी कार्य को पेंडिंग न रखा जाए। समस्त लेखपाल और कानूनगो अपने कार्यों के प्रति शिथिलिता न बरतें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र सिंह, चकबंदी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment