• Thu. Jan 23rd, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आर0सी0सी0एम0एस0 के अनुसार राजस्व वादों के लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में पेशकारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Dec 27, 2024
25 Views

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आर0सी0सी0एम0एस0 के अनुसार राजस्व वादों के लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में पेशकारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आर0सी0सी0एम0एस0 के अनुसार राजस्व वादों के लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में पेशकारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने आर0सी0सी0एम0एस0 के अनुसार राजस्व वादों के 5 वर्ष से पुराने 726 लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के साथ किया जाये। उन्होनंे उपजिलाधिकारी कन्नौज के 81 एवं उपजिलाधिकारी तिर्वा के 46 तथा तहसीलदार सदर के 79 व तहसीलदार छिबरामऊ के 47 और तहसीलदार न्यायिक छिबरामऊ के 60 एवं तहसीलदार न्यायिक तिर्वा के 96 तथा नायब तहसीलदार जलालाबाद के 77 प्रकरण लंबित पाये जाने पर नाराजगी प्रकट की तथा निर्देश दिये कि वादों के निस्तारण में गति लायी जाये अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

उन्होनें 01 वर्ष पुराने वादों के 1666 लंबित वाद एवं 03 वर्ष से पुराने 626 लंबित वादों के निस्तारण पर भी फोकस करने को कहा।

उन्होनें राजस्व संहिता की धारा 80, 34, 24, 67 एवं धारा 116 आदि के लंबित वादों के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 हैं। किसान भाईयों से अपील करते हुये कहा कि नियत तिथि में अपनी फसल का बीमा अवश्य करा लें, अन्यथा योजना से वंचित रह जायेगें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र सिंह, सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed