मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 86 जोड़ों का विवाह लटूरी लाल इंटर कॉलेज, जैतीपुर में हुआ सम्पन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जैतीपुर में 81 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 05 ने किया निकाह कुबूल
मुख्य अतिथि कटरा विधायक डॉ0 वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) ने नव विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं एवं बधाई
बेटियां अब नही है किसी से पीछे, हर क्षेत्र में कर रही है नाम, सबसे बड़ा उदाहरण सीडीओ शाहजहाँपुर: विधायक प्रिंस
टेन न्यूज।। 13 दिसम्वर 2024 ।। डीपी सिंह, डेस्क न्यूज@ शाहजहाँपुर
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 13 दिसम्बर को ला0 लटूरी लाल इंटर कॉलेज जैतीपुर में 86 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ।
विधानसभा कटरा खुदांगज के 81 जोड़ों का विवाह हिन्दु रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ तथा 05 जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह पढ़ाया गया।
मुख्य अतिथि विधायक वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) ने माता लक्ष्मी तथा गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो ने पंडाल में पहुंच कर नव दंपत्तियों को उपहार देते हुये शुभकामनाए एवं अर्शीवाद दिया तथा सभी ने नव दंपतियों के साथ स्टेज पर सेल्फी ली व फोटो खिंचाए।
मुख्य अतिथि ने सभी नव विवाहित जोड़ो को शुभकामनांए देते हुये कहा कि आज जनपद के बड़े बड़े अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधिगण हम सभी नव विवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देने आए है।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार विधिवत रूप से कार्य कर रही है, कुछ वर्ष पूर्व जैतीपुर एक अति पिछड़े छेत्रों में आता था।
अब क्षेत्र में टू-लेन सड़के बनी है, विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हुयी है, आवश्यकतानुसार पुल निर्माण हुये है। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र में गुंडई बहुत होती थी जो कि इस सरकार में खतम हुआ है।
बहुत से अपराधियों में सुधार करके मुख्य धारा में लाने का काम सरकार ने किया है। उन्होने बताया पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पर आयोजित किया जाता रहा है। शाहजहांपुर जाना ठंड में लौट के आना तो निश्चित रूप से कहीं ना कहीं बहुत बड़ी समस्या होती थी।
उस समस्या को मैंने जिला प्रशासन के समक्ष रखा। जिसे डीएम तथा सीडीओ द्वारा गंभीरता से लेते हुये कार्यक्रम स्थल जैतीपुर सुनिश्चित किया गया। उन्होने कहा कि बेटिया भी आज के समय में किसी से कम नही है।
उन्होंने मंच पर मौजूद आईएएस अधिकारी सीडीओं डॉ अपराजिता सिंह सिनसिनवार की सराहना करते हुये उदाहरण दिया कि बेटियां भी किसी से कम नही है, जिसका एक बहुत बड़ा उदाहरण सीडीओ शाहजहाँपुर है। बेटिया हर एक क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा भी बेटियों के हित के लिये तमाम योजनाए चलाई जा रही है जिसमें से एक बहुत ही महत्वकाक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है जिसके अन्तर्गत गरीब बेटियो के विवाह करवाया जाता है।
आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ही क्षेत्र की 86 बेटियों के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जो भी नव दंपत्ति जीवन में प्रवेश कर रहे है उन सभी लोगों को बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें सुखी रहे संपन्न रहे।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिं ने नवयुगलों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यन्वयन संक्षेप में बताया।
सभी नव दंपतियों को जीवन में सफल होने खुशहाल जीवन व्यतीत करने हेतु आशीर्वाद एवं बधाई दी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जैतीपुर रजीव कश्यप, ब्लाक प्रमुख कटरा खुदांगज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह, प्रधान तथा पूर्व प्रधान सहित मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया तथा नव युगलों को शुभकानाएं एवं बधाई दी।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे खण्ड विकास अधिकारी जैतीपुर, कटरा / खुदागंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कटरा / खुदागंज एवं कर्मचारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी शाहजहाँपुर राजेश कुमार शर्मा एवं कार्यालय कर्मचारी श्री नरेन्द्र देव, प्रधान सहायक,
श्री राघवेन्द्र मोहन, सहायक विकास अधिकारी (स०क०), श्री संजीव कुमार सहायक विकास अधिकारी (स०क०), श्री रणवीर सिंह, समाज कल्याण पर्यवेक्षक, श्री श्रवण सिंह राना, छात्रावास अधीक्षक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया तथा श्री इन्दु अजनवी द्वारा मंच संचालन किया गया।
उपजिलाधिकारी तिलहर शाहजहाँपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।