जिला गंगा समिति एवं गंगा समग्र महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम अन्तर्गत हुआ पौधारोपण
टेन न्यूज़ !! २९ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिला गंगा समिति एवं गंगा समग्र महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ए॰बी॰ रिच॰ इण्टर काॅलेज, शाहजहाँपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रधानाध्यापक मिहिर फिलिप्स के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र मयंक भदौरिया व असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग, एस0एस0पी0जी0 काॅलेज डाॅ॰ रूपक श्रीवास्तव ने पीपल का वृक्ष रोपित कर किया। पौधारोपण अन्तर्गत पीपल, जामुन, अनार, अमरूद, सहजन आदि के पेड़ रोपित किये गये।
जिला सह संयोजक सचिन पाठक ने विद्यार्थियों को एक पेड़ माँ के नाम से पौध रोपित करने का निवेदन किया। तालाब आयाम प्रमुख गंगा समग्र दीपक रस्तोगी व प्रकाश रस्तोगी ने विद्यार्थियों को पौध रोपण करने के तरीके को विस्तृत रूप से बताया। जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने सभी युवाओं को पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ के नारे लगवाकर विद्यालय गंुजायमान किया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग शिक्षिका श्रीमती सुरभी सिंह व शिक्षक विजय कुमार सिंह, सौरभ सिह, डाॅ॰ प्रद्युमन मिश्रा, राजीव सिंह, विपिन मनीष सिंह, अरनेस्ट शोभित डायसल व वन विभाग, शाहजहाँपुर का रहा।