• Sun. Apr 20th, 2025

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्योम फाउंडेशन, स्वामी दयानंद इंटीमीडिएट कॉलेज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

Bytennewsone.com

Sep 21, 2024
105 Views

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्योम फाउंडेशन, स्वामी दयानंद इंटीमीडिएट कॉलेज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन



भाषा तभी प्रभावी हो सकती है जब उसका उच्चारण स्पष्ट हो : आरजे अंकुर तिवारी


दैनिक जीवन के साथ सोशल मीडिया पर भी हिंदी भाषा करें ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल : इम्तियाज खान


टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली।


शुक्रवार को अमावा ब्लॉक के घुराडीह स्थित स्वामी दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्योम फाउन्डेशन की रायबरेली इकाई एवं स्वामी दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप आए रेडियो उद्घोषक अंकुर तिवारी ने कहा भाषा तभी प्रभावी हो सकती है जब उसका उच्चारण स्पष्ट हो। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काव्योम के अध्यक्ष कौंतेय जय ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के गुण सिखाए।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत से जुड़े जर्नलिस्ट इम्तियाज खान व वसीम खान ने वर्तमान समय में हमारे जीवन पर सोशल मीडिया के पड़ने वाले प्रभाव व नुकसान से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।

जर्नलिस्ट इम्तियाज खान ने कहा कि दैनिक जीवन के साथ सोशल मीडिया पर भी हिंदी भाषा करें ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल। कॉलेज के प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने कहा कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है और आगे भी ऐसे आयोजन करता रहेगा। प्रबंधक ने कहा की जब हमारे भावों का संप्रेषण सशक्त भाषा के माध्यम से होगा तो उसका प्रभाव लम्बे समय तक रहेगा। इस समय हिन्दी ही वह सशक्त भाषा है जो संपूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांध सकती है।

कार्यक्रम का संयोजन रायबरेली के समन्वयक प्रदीप प्यारे ने किया। जिसकी सराहना सभी आए हुए अतिथियों ने की। कॉलेज के प्रधानाचार्य मारूत की प्रेरणा व अरुण जी के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में मोनी यादव ने प्रथम प्रीति मौर्या ने द्वितीय, शैल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

वही भाषण प्रतियोगिता में अनन्या सिंह ने प्रथम, आलिया बानो ने द्वितीय व रेशमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। तो चित्रकला प्रतियोगिता में परी सिंह ने प्रथम आस्था सिंह ने द्वितीय व प्रिया प्रजापति ने तृतीय स्थान और आदर्श प्रताप सिंह सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।

कार्यक्रम में आए मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं वैलेंटियर के रूप में छात्र आदर्श प्रताप सिंह, कार्तिकेय यादव, शाश्वत सिंह, वंश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *