• Thu. Dec 5th, 2024

तिर्वा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना तिर्वा क्षेत्रगत लूट की घटना कारित करने वाले अंतरराज्यीय छेमार (कच्छा-बनियान) गैंग के 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार किए

Bytennewsone.com

Nov 11, 2024
33 Views

तिर्वा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना तिर्वा क्षेत्रगत लूट की घटना कारित करने वाले अंतरराज्यीय छेमार (कच्छा-बनियान) गैंग के 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार किए



टेन न्यूज़ !! ११ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना तिर्वा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना तिर्वा क्षेत्र मे दिनांक 26.10.2024 को लूट की घटना कारित करने वाले अंतरराज्यीय छेमार (कच्छा-बनियान) गैंग के 02 नफर शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गए जेवरात/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचा व कारतूस किया गया बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी तिर्वा कन्नौज डा0 प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिर्वा जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे कोतवाली तिर्वा पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 26.10.2024 को थाना क्षेत्र तिर्वा में लूट की घटना कारित करने वाले अंतरराज्यीय छेमार (कच्छा-बनियान) गैंग के शातिर अभियुक्तगण 1. नाजिम उर्फ शशी पुत्र मोईन उर्फ भीखा 2. आमिर पुत्र रुआजिन को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 25/26.10.2024 की रात्रि को थाना तिर्वा क्षेत्रान्तर्गत मो0 गांधी नगर ककरिया से UP 112 पर लूट की सूचना प्राप्त हुई, तत्काल थाना तिर्वा पुलिस व पीआरवी मौके पर पहुंची तो पाया कि महाराम पुत्र प्यारे लाल दोहरे निवासी कनपुरा पोस्ट बिनौरा रामपुर थाना तिर्वा जिनका मकान गांधीनगर मोहल्ले के बाहर किनारे पर बना हुआ है। महाराम उपरोक्त दिनांक 25.10.2024 को अपने परिवार सहित खेती के काम से गाँव में गये थे। घर पर इनका पुत्र विवेक कुमार उम्र 34 वर्ष व मौसेरा भाई पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 24 वर्ष मौजूद थे। रात करीब 2:40 बजे विवेक को खटपट की आवाज़ सुनाई दी तो चैक करने छत पर जा रहे थे तभी पीछे से किसी ने इनके सर पर वार किया। विवेक अपने बचाव में छत पर चढ़कर पड़ोसी के घर में छुप गया ।

फिर कुछ देर बाद एक व्यक्ति पड़ोसी के घर के बाहर आता है और 4 से 5 मिनट तक गाली गलौच किया व बाहर निकले के लिए कहा । घर में दूसरे कमरे में सो रहे पंकज के सिर पर वार किया था । घर का सामान व नगदी ले जाना बताया गया । विवेक व पंकज को सर में चोट आई थी, दिनांक 26.10.2024 को वादी दीपक पुत्र महाराम सिंह निवासी मो0 गांधीनगर थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना तिर्वा पर मु0अ0सं0 479/24 धारा 309(6) BNS बनाम 03 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

आज दिनांक 11.11.2024 को थाना तिर्वा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भगतपुर्वा गांव के आगे पन्नापुर्वा जाने वाले मार्ग से अभियुक्तगण 1. नाजिम उर्फ शशी पुत्र मोईन उर्फ भीखा निवासी चिमियावली थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल हाल पता लुनियावास थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर (राजस्थान) उम्र करीब 30 वर्ष 2. आमिर पुत्र रुआजिन निवासी सांगानेर थाना सांगानेर सदर जनपद जयपुर (राजस्थान) मूलपता चिमियावली थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त से एक मंगलसूत्र, एक जोडी झाला, एक हाय, दो अंगूठी, दो जोडी तोडिया, एक कमर करधनी, एक हार, एक जोडी बृजबाला, एक बेसर, दो बच्चों का कड़ा, एक हाफ पेटी, एक लौंग, एक जोडी कुंण्डल व 4700 रूपये नगद व एक तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस जिंदा 315 बोर एवं एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला बरामद हुआ । अभियुक्तगण नाजिम उर्फ शशी उपरोक्त व आमिर उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण :- अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि दो सप्ताह पहले हम लोगो ने गांधीनगर में तिर्वा कस्बे के बाहर एकान्त में बने एक मकान में अपने साथी शावेज पुत्र जलवीशा निवासी हरसिंहपुर जिला सम्भल हाल पता सागांनेर थाना सागांनेर सदर जिला जयपुर राजस्थान के साथ मिलकर लूटपाट व मारपीट की घटना की थी तथा हम लोग लूट की घटना को अंजाम देने के लिये अपने साथी सरगम उर्फ गोबा पुत्र नामालूम निवासी कनक थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद हाल पता मुहाना मोड़ जनपद जयपुर राजस्थान के साथ आये थे जो गाडी लेकर दूर सड़क पर खडा था उसी के पास हम लोगो ने अपने अपने कपडे उतारकर आये थे और घटना के समय एक लडका आ गया था

जिससे बचने के लिये हम लोगो ने अपने हाथ में लिये डण्डे से उस पर वार कर दिया जिससे वह घर से सीढी के रास्ते छत पर होते हुये भाग गया था । और दूसरे कमरे में सो रहे दूसरे लडके को भी हम लोगो ने बाहर बुलाकर मारपीट किया था और सडक पर खडे सरगम उर्फ गोबा के पास पहुंचकर अपने अपने कपडे पहनकर चले गये और लूटे गये माल को हम लोगो ने आपस में बंटवारा कर लिया जिसे बेचने के लिये आज हम लोग तिर्वा जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया । अभियुक्त आमिर ने गहनता से पूछने पर बताया कि मैने नाजिम व नाजिम के भाई सैफ ने जिला सम्भल के थाना हयातनगर के ग्राम रसूलपुर धतरा व पैतिया गांव के में भी घटना किया है वहां के तीनो घरो से मिले हुये माल हम लोग आपस में बांट लिये थे

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-

1. नाजिम उर्फ शशी पुत्र मोईन उर्फ भीखा निवासी चिमियावली थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल हाल पता लुनियावास थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर (राजस्थान) उम्र करीब 30 वर्ष
2. आमिर पुत्र रुआजिन निवासी सांगानेर थाना सांगानेर सदर जनपद जयपुर (राजस्थान) मूलपता चिमियावली थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल उम्र करीब 32 वर्ष

प्रकाश में आये अभियुक्तगण का विवरण :-

1. शावेज पुत्र जलवीशा निवासी हरसिंहपुर जिला संभल हालपता सांगानेर सदर जिला जयपुर (राजस्थान)
2. सरगम उर्फ गोला निवासी खरग थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद हालपता मुहाना मोड जयपुर (राजस्थान)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त नाजिम उर्फ शशी पुत्र मोईन उर्फ भीखा निवासी चिमियावली थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल हाल पता लुनियावास थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर (राजस्थान):-
(1) मु0अ0स0 479/2024 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस थाना तिर्वा कन्नौज
(2) मु0अ0सं0 380/23 धारा 457/380 भादवि थाना श्योरा बरेली
(3) मु0अ0सं0 623/23 धारा 457/380 भादवि थाना फरीदपुर बरेली
(4) मु0अ0सं0 613/23 धारा 457/380 भादवि थाना फरीदपुर बरेली
(5) मु0अ0सं0 612/23 धारा 457/380 भादवि थाना फरीदपुर बरेली

आपराधिक इतिहास अभियुक्त आमिर पुत्र रुआजिन निवासी सांगानेर थाना सांगानेर सदर जनपद जयपुर (राजस्थान) मूलपता चिमियावली थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल उम्र करीब 32 वर्ष:-
(1) मु0अ0स0 479/2024 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस थाना तिर्वा कन्नौज

बरामदगी का विवरण :-

(1) एक मंगलसूत्र
(2) एक जोडी झाला
(3) एक हाय
(4) दो अंगूठी
(5) दो जोडी तोडिया
(6) एक कमर करधनी
(7) एक हार
(8) एक जोडी बृजबाला
(9) एक बेसर
(10) दो बच्चों का कड़ा
(11) एक हाफ पेटी
(12) एक बेसर
(13) एक जोडी कुंण्डल
(14) 4700/- रूपये नगद
(15) एक तमंचा 315 बोर
(16) दो कारतूस जिंदा 315 बोर
(17) एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

(1) प्र0नि0 जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली तिर्वा कन्नौज
(2) अति0 निरीक्षक राधेश्याम थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
(3) उ0नि0 कमल भाटी एस0ओ0जी0 टीम प्रभारी जनपद कन्नौज
(4) उ0नि0 सुरेश चन्द्र थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
(5) हे0का0 सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(6) हे0का0 दुष्यन्त कुमार एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(7) हे0का0 मनोज यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(8) हे0का0 तेजप्रताप एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(9) का0 मनीष सिंह एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(10) का0 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(11) का0 यगन चौधरी एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(12) का0 शुभम कुमार एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(13) का0 शिवराज यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(14) का0 शुभम बालियान एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(15) का0 दीपक गुर्जर एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(16) का0 गौरव यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद कन्नौज
(17) का0 राजीव कुमार थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
(18) का0 अर्जुन सिंह थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनन्द द्वारा थाना तिर्वा व एसओजी की संयुक्त टीम को उक्त घटना का सफल अनावरण करने पर 25,000/- रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed