• Fri. Feb 14th, 2025

ढकिया रघा के ग्रामीणों ने गायों की क्षेत्रीय विधायक सालोना कुशवाहा से की शिकायत

Bytennewsone.com

Feb 2, 2025
17 Views

ढकिया रघा के ग्रामीणों ने गायों की क्षेत्रीय विधायक सालोना कुशवाहा से की शिकायत



टेन न्यूज़ !! ०२ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


विकासखंड क्षेत्र के गांव ढकिया रघा से कई बार ग्रामीणों ने गायों की शिकायत क्षेत्रीय विधायक सालोना कुशवाहा से की उसके बाद ग्रामीणों ने वीडीओ को भी प्रार्थना पत्र दिया!

वीडीओ और सेक्रेटरी गांव पहुंचे सैकड़ो ग्रामीण ढकिया रघा दुर्गा मंदिर पर एकत्रित हुए उसके बाद गाय की समस्या को वीडीओ ब सेक्रेटरी ने समस्या का समाधानों किया
विकासखंड क्षेत्र के गांव ढकिया रघा के ग्रामीणो की मांग आवारा पशु गायों पड़कर गौशाला भिजवाया जाए !

आवारा पशु से परेशान होकर सैकड़ो ग्रामीण ढकिया रघा दुर्गा मंदिर पर एकत्रित हुऐ वीडीओ ब सेक्रेटरी ने समस्या का निस्तारण किया उसके बाद पूर्व प्रधान अवधेश कुमार सिंह को वीडीओ ने खुश होकर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया!

इस दौरान मौजूद रहे ग्रामीण सोनपाल सिंह उदयराज सिंह, यशपाल सिंह पूर्व प्रधान, अवधेश कुमार सिंह, राममोहन सिंह, रामपाल राठौर, मुन्नालाल, श्यामवीर सिंह, मनोज ,आनंगपाल सिंह, पिंटू सिंह, राम सिंह, संदीप सिंह, पंकज सिंह, सूरजपाल सिंह प्रधान, रामकिशोर सिंह,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed