• Thu. Dec 5th, 2024

कटरा में हाईवे रोड को फाड़कर पानी बाहर निकला, सिउरा मोड़ के पास सड़क धंसी से दुर्घटना होने की आशंका

Bytennewsone.com

Aug 30, 2024
57 Views

कटरा में हाईवे रोड को फाड़कर पानी बाहर निकला, सिउरा मोड़ के पास सड़क धंसी से दुर्घटना होने की आशंका



टेन न्यूज़ !! ३० अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिउरा मोड़ के समीप बीच सड़क धंस गेई सड़क धंस से करीब 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया कुछ ही समय मे गड्ढे से नाले की तरह पानी बहने लगा इसकी चपेट में आकर कई दो पहिया वाहन चालक घायल हो गए

जानकारी होने पर प्रयासनिक अधिकारियों ने राज्यसभा कर्मियों को मौके पर भेज कर जांच कराई अधिकारियों ने एन एच आई के अधिकारियों को सूचित कर दिया है कस्बे में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिउरा मोड भारी वाहनों के निकलने की वजह से बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10:00 बजे धँसी सड़क ।

दोपहर करीब 2:00 बजे तक करीब 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया इसमें घुसकर  बाइक सवार ग्राम नादिया निवासी राजेश कुमार कस्बा के मोहल्ला आते अहिरान निवासी विकास यादव बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव कुठला निवासी मुनीश्वर दयाल आदि गड्ढे में गिर कर घायल हो गए

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए गहरे गड्ढे की सूचना पर तिलहर एसडीम अजीत सिंह राय ने कानूनगों अजीत प्रताप सिंह लेखपाल कमलेश मिश्रा को मौके पर पहुंचे गड्ढे के पास ईट डालकर एवं पेड़ की टहनियों तानियों को लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को सावधान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed