• Sun. Mar 23rd, 2025

शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध गरीब महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को सामाजिक सहयोग से साड़ियां सूट एवं बच्चों के रेडीमेड सूट एवं फ्रॉक भेंट किए

Bytennewsone.com

Sep 16, 2024
71 Views

शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध गरीब महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को सामाजिक सहयोग से साड़ियां सूट एवं बच्चों के रेडीमेड सूट एवं फ्रॉक भेंट किए



टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध गरीब महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को सामाजिक सहयोग से साड़ियां सूट एवं बच्चों के रेडीमेड सूट एवं फ्रॉक भेंट किए गए।

यह पुनीत कार्य शहर के समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री नूर आलम जी के सहयोग से किया गया उनके द्वारा कारागार में निरुद्ध सभी महिलाओं को एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को उनकी पसंद और आवश्यकता के अनुरूप सूट लेंथ, साड़ियां एवं बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े पेट किए गए।

ज्ञातव्य है कि कारागार में अनेक अनेक महिलाएं एवं पुरुष पारिवारिक स्थिति के अनुसार बहुत गरीब होते हैं और उनके पास जरूर भर के पहनने के कपड़े नहीं होते ऐसे बंदियों की मदद के लिए अनेक स्वयंसेवी संगठन सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्योगपति एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि आगे आकर उनकी मदद करते हैं जिससे जेल के अंदर भी ऐसे गरीब बंदियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकती है।

कारागार में निरुद्ध सभी महिलाओं व बच्चों को उक्त सामग्री भेंट की गईं। श्री नूर आलम जी के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय राघव मिश्रा एवं ज्योतिषाचार्य श्री दीपक मिश्रा भी मौजूद थे चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विजय राघव मिश्रा भी समाज सेवा का कार्य करते हैं उनके द्वारा भी कारागार में बंदियों के कल्याणार्थ कुछ कार्य करने का आश्वासन दिया गया जेल अधीक्षक द्वारा खुशी जाहिर की गई और कहां के आवश्यकता पड़ने पर आपकी सेवाएं ली जाएगी।

सभी महिलाएं एवं बच्चे सुंदर-सुंदर मनपसंद सूट साड़ियां एवं रेडीमेड कपड़े प्रकार बहुत प्रसन्न हुए। जेल अधीक्षक द्वारा श्री नूर आलम जी का आभार प्रकट किया गया और उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *