कन्नौज में स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान’’ के अन्तर्गत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे: जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान’’ के अन्तर्गत दिनांक 17 सितम्बर से दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक विशेष स्वच्छता अभियान तथा राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155वें जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 25 सितम्बर, 2024 से दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक सतत् 155 घण्टे का स्वच्छता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह बात जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कैम्प कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कही । उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत”स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
कहा कि इस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं की स्वच्छता में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु साफ-सफाई अभियान में श्रमदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित किया जाये । कहा कि इस अभियान का शुभारम्भ दिनांक 17 सितंबर, 2024 को नगरीय निकाय एवं ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित कर किया जायेगा l
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत सड़कों, गलियो इत्यादि की सफाई हेतु माइक्रो प्लान बनाकर प्रत्येक मोहल्लो / वार्डो की सड़को/गलियों की सफाई हेतु सफाई कर्मियों की बीट बनाते हुये सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
कहा कि दैनिक जीवन एवं स्कूल परिसरों में साफ-सफाई व्यवस्था तथा स्कूल परिसरों को प्रतिबन्धित प्लास्टिक मुक्त करने हेतु शिक्षकों एवं छात्रों को शपथ दिलाते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाये। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं, महिलाओं, गृहणियों हेतु विभिन्न आई.ई.सी. कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया जाये।
कहा कि शुद्ध पेयजल व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, प्रतिबंधित प्लास्टिक के उत्पादों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये l नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाकर पार्को, सड़कों, फुटपाथों एवं पार्किंग क्षेत्रों में से अतिक्रमण हटाए जाने पर भी कार्यवाही की जाये l इसी कड़ी में विशेष अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को संवेदनशीलता के साथ पकडकर गो आश्रय स्थलों में रखा जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/ राजस्व ) जिला विकास अधिकारी,पीडीडीआरडीए, उपजिलाधिकारी कन्नौज सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें l