• Sun. Mar 23rd, 2025

पीआरडी जवान के साथ ड्यूटी के दौरान कार्य सरकार मे बाधा डालने, गाली – गलौज व मारपीट करने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए

Bytennewsone.com

Aug 21, 2024
69 Views

पीआरडी जवान के साथ ड्यूटी के दौरान कार्य सरकार मे बाधा डालने, गाली – गलौज व मारपीट करने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए



टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पीआरडी जवान के साथ ड्यूटी के दौरान कार्य सरकार मे बाधा डालने, गाली – गलौज व मारपीट करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा पीआरडी जवान के साथ ड्यूटी के दौरान कार्य सरकार मे बाधा डालने, गाली – गलौज व मारपीट करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 19.08.2024 को पीआरडी जवान श्री सिद्धनाथ पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम कलकत्तापुर्वा जिला कन्नौज के साथ डयूटी के दौरान कार्य सरकार मे बाधा डालने, गाली– गलौज करने व मारपीट करने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 699/24 धारा 115(2)/352/121(1)/132 भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया था ।

आज दिनांक 20.08.2024 को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1.कालू उर्फ अपन पुत्र राजेन्द्र गिहार निवासी ग्राम कुतुलूपुर मकरन्दनगर थाना व जिला कन्नौज 2. राम मोहन पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम फिरोजपुर तारन थाना व जिला कन्नौज को स्वागत कोल्ड के पास जी0टी0 रोड पर जलालपुर के पास से समय 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-
1. कालू उर्फ अपन पुत्र राजेन्द्र उम्र 23 वर्ष निवासी कुतलूपुर थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज
2. राम मोहन पुत्र रामबाबू उम्र 40 वर्ष निवासी फिरोजपुर तारन थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *