41 Views
रायबरेली के लदवा मऊ में 11वि शरीफ का प्रोग्राम बड़े ही शानोशौकत से मनाया गया
टेन न्यूज़ !! ०३ नबंवर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली के लदवा मऊ में शुक्रवार की शाम को को बड़े ही शानोशौकत से के साथ मनाया गया जिसमें आसपास के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर प्रोग्राम को कामयाब बनाया सभी लोगों ने वहां के मौलाना की तकरीर सुनी और वहां वहां पर सभी महिला पुरुष व छोटे छोटे बच्चों ने लंगर प्रसाद का भी लुप्त उठाया और सभी ने दीन की बाते सुनकर उसपर अमल करने का इरादा बनाया