बार एसोसिएशन के आवाहन पर वकीलों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में राजस्व न्यायालय में व्याप्त अनियमियताओं और समय से नामांतरण न होने आदि समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन के आवाहन पर वकीलों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।
बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता 5 सितंबर से राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार कर रहे हैं। बार एसोसिएशन के महासचिव राजीव सिंह चौहान ने कहा कि तहसील के राजस्व न्यायालयों में नामांतरण समय से न होना एवं रेस्टोरेशन का दाखिल खारिज न होना, सबरजिस्टार तिलहर के यहां से प्राप्त बैनामों को करीब एक माह के विलंब से मिसिलबंद दर्ज करना एवं 32/38 का समय पर निस्तारण न होना, 116 में समय से कुरा दाखिल न होना तथा धारा 145 की पत्रावलियां समय से आदेश न होने से अधिवक्ता खासे परेशान हैं।
महासचिव ने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था में शीघ्र सुधार नही होता है तव व्यवस्था के खिलाफ व्यापक आन्दोलन किया जावेगा जिसकी जिम्मेदारी राजस्व अधिकारियों की होगी।