पूजा के लिए गर्रा नदी में सहेलियों के साथ जल लेने गई 14 वर्षीय किशोरी नदी में डूबी, मौत
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
कोतवाली क्षेत्र के गांव परासिन में भादों की पूजा के लिए गर्रा नदी में अपनी अपनी सहेलियों के साथ जल लेने गई गांव की 14 वर्षीय नैंसी नदी में डूब गई। गांव को लोगों ने कड़ी मशक्कत के साथ नदी में घुसकर उसे नदी से बाहर निकाल कर तत्काल मेडिकल कालेज ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
आपको बता दें गांव परासिन निवासी कमलेश की 14 वर्षीय पुत्री नैंसी सोमवार को सुबह लगभग 7:00 बजे अपनी कुछ सहेलियों के साथ गांव के समीप गर्रा नदी से भादों की पूजा के लिए जल लेने गई थी। बताते हैं की नदी से जल लेते समय नैंसी का पैर नदी में फिसल गया और वह नदी में चली गई। नैंसी के नदी में चले जाने पर उसकी सहेलियां चीखने चिल्लाने लगीं।
गांव में सूचना पहुंचते ही गांव के तमाम लोग नदी के किनारे पहुंच गए। और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के साथ नदी में नैंसी को ढूंढने के लिए कूद गए। लगभग 1 घंटे के बाद नैंसी को घटना स्थल से 500 मीटर दूर नदी से बरामद करके उसे बाहर निकाल कर तत्काल परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि नैंसी के शब को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।