कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी मिलें उपनिरीक्षकों का तबादला, एक को मिला चौकी प्रभारी का जिम्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम”2.0 अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी वृक्षों का वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
---Advertisement---

सर्विलान्स सेल और साइबर क्राइम थाना कन्नौज के द्वारा खोए हुए 240 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये

By Ten News One Desk

Published on:

151 Views

सर्विलान्स सेल और साइबर क्राइम थाना कन्नौज के द्वारा खोए हुए 240 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये



टेन न्यूज़ !! ३० मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


सर्विलान्स सेल / साइबर क्राइम थाना कन्नौज के द्वारा खोए हुए 240 मोबाइल (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये।

वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाइल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध कराई जा रही थी, जिनकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा सर्विलांस सेल/साइबर क्राइम थाना को निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में सयुंक्त टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुये 240 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये है, को बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया।

आज दिनांक 29.05.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय सर्विलान्स सेल / साइबर क्राइम थाना द्वारा जनपद कन्नौज में खोए हुए 240 मोबाइलों बरामद किया गया, बरामद मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा सम्बन्धित मोबाइल धारकों को सौंपा गया। मोबाइल धारकों द्वारा अपना मोबाइल वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कन्नौज पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई, मोबाइल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्हे अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जायेगा।

मोबाइल धारकों को सचेत करते हुये पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा मोबाइल मिसिंग की ऑनलाइल शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के विषय में बताया गया कि मोबाइल खो जाने की स्थिति में धारक को सर्वप्रथम UP COP/ सम्बन्धित थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करानी होती है, इसके पश्चात शिकायती प्रार्थना पत्र को अपने पहचान पत्र व मोबाइल बिल के साथ CEIR पोर्टल की वेबसाइट (www.ceir.gov.in)पर जाकर गुम/चोरी हुये मोबाइल को ब्लाक करने के लिए अनुरोध वाले सेक्शन पर जाकर अपलोड़ करनी होती है।

बरामद करने वाली टीम:-

(सर्विलांस टीम)
1. उ0नि0 पंकज कुमार
2. हे0का0 दुष्यन्त कुमार
3. का0 शिवराज यादव
4. का0 शुभम कुमार

(साइबर क्राइम थाना टीम)
1. निरी0 रणजीत सिंह
2. उ0नि0 संजीव कुमार
3. उ0नि0 हरेन्द्र प्रताप सिंह
4. हे0का0 393 अर्जुन सिंह
5. हे0का0 118 रामअवतार
6. का0 सहदेव सिंह
7. म0का0 211 रंजना कुशवाहा
8. का0 755 ज्ञानेन्द्र सिंह

सर्विलान्स सेल और साइबर क्राइम थाना कन्नौज के द्वारा खोए हुए 240 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये

Published On:
---Advertisement---
151 Views

सर्विलान्स सेल और साइबर क्राइम थाना कन्नौज के द्वारा खोए हुए 240 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये



टेन न्यूज़ !! ३० मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


सर्विलान्स सेल / साइबर क्राइम थाना कन्नौज के द्वारा खोए हुए 240 मोबाइल (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये।

वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाइल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध कराई जा रही थी, जिनकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा सर्विलांस सेल/साइबर क्राइम थाना को निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में सयुंक्त टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुये 240 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये है, को बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया।

आज दिनांक 29.05.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय सर्विलान्स सेल / साइबर क्राइम थाना द्वारा जनपद कन्नौज में खोए हुए 240 मोबाइलों बरामद किया गया, बरामद मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा सम्बन्धित मोबाइल धारकों को सौंपा गया। मोबाइल धारकों द्वारा अपना मोबाइल वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कन्नौज पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई, मोबाइल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्हे अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जायेगा।

मोबाइल धारकों को सचेत करते हुये पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा मोबाइल मिसिंग की ऑनलाइल शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के विषय में बताया गया कि मोबाइल खो जाने की स्थिति में धारक को सर्वप्रथम UP COP/ सम्बन्धित थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करानी होती है, इसके पश्चात शिकायती प्रार्थना पत्र को अपने पहचान पत्र व मोबाइल बिल के साथ CEIR पोर्टल की वेबसाइट (www.ceir.gov.in)पर जाकर गुम/चोरी हुये मोबाइल को ब्लाक करने के लिए अनुरोध वाले सेक्शन पर जाकर अपलोड़ करनी होती है।

बरामद करने वाली टीम:-

(सर्विलांस टीम)
1. उ0नि0 पंकज कुमार
2. हे0का0 दुष्यन्त कुमार
3. का0 शिवराज यादव
4. का0 शुभम कुमार

(साइबर क्राइम थाना टीम)
1. निरी0 रणजीत सिंह
2. उ0नि0 संजीव कुमार
3. उ0नि0 हरेन्द्र प्रताप सिंह
4. हे0का0 393 अर्जुन सिंह
5. हे0का0 118 रामअवतार
6. का0 सहदेव सिंह
7. म0का0 211 रंजना कुशवाहा
8. का0 755 ज्ञानेन्द्र सिंह

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!