प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 4 गिरफ्तार, कन्नौज पुलिस ने गुरसहायगंज थाना क्षेत्र से दबोचा गिरोह, धार्मिक ग्रंथ व मोबाइल बरामद
टेन न्यूज़ !! २७ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। जनपद में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना गुरसहायगंज पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय दिखाकर धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से धर्म ग्रंथ और मोबाइल बरामद हुए हैं। शिकायतकर्ता महिला सबीना ने आरोप लगाया था कि उसे दैवीय अप्रसाद का भय दिखाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धर्मेन्द्र (कन्नौज), गौवड़ा प्रसाद (आंध्र प्रदेश), ममता देवी (कन्नौज) और मंजू (गोरखपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को पैसे और सुरक्षा का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे।
फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई ने जिले में सक्रिय धर्मांतरण कराने वाले गिरोहों की गतिविधियों को बड़ा झटका दिया है।