• Wed. Mar 12th, 2025

शाहजहांपुर के सबसे बड़े पत्रकार संगठन “ऐप्जा” का अटल ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

Bytennewsone.com

Mar 1, 2025
14 Views

शाहजहांपुर के सबसे बड़े पत्रकार संगठन “ऐप्जा” का अटल ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम



जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने पहुंचकर बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा ऐप्जा के सेमिनार कार्यक्रम में डीएम का एलान तहसील दिवस की तर्ज पर सुनी जाएंगी पत्रकारों की समस्याएं


टेन न्यूज़ !! ०१ मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


शाहजहांपुर में ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) द्वारा अटल ऑडिटोरियम में राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की भूमिका पर आयोजित सेमिनार का किया गया आयोजन । पत्रकारों के कार्यक्रम में पहुंचे शाहजहांपुर के जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया।

जिला अधिकारी सेमिनार को संबोधित करने पहुंचे थे संबोधित करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया वा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अधिक आज भी प्रिंट मीडिया का लोग महत्व समझते हैं और प्रिंट मीडिया में प्रकाशित खबर पर विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा आज के जमाने में मीडिया राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है। इस दौरान जिला अधिकारी बोले कि जिस तरह से शाहजहांपुर जनपद में तहसील दिवसों का आयोजन हो रहा है उसी तरह पत्रकारों की समस्याओं को लेकर तहसील दिवस वाले दिन ही अलग से पत्रकारों की समस्याओं को भी सुना जाएगा, जिसमें सिर्फ पत्रकार ही मौजूद रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों से वह सीधा संवाद कर क्षेत्र की जन समस्याओं और विकास के बारे में भी जानकारी जुटाएंगे। जिला अधिकारी के इस ऐलान के बाद संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने उनका आभार व्यक्त किया है। 28 फरवरी शुक्रवार को राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन #ऐप्जा के बैनर तले पत्रकार एक्शन रैली भी निकाली गई।

आपको बतादें कि हरदोई बाईपास चौराहा पर संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार एकत्र हुए जहां सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि अनुराग सारथी का जिला कार्यकारिणी की तरफ से संगठन के जिला अध्यक्ष #अरविंद त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री विशुन दयाल कनौजिया ने भव्य स्वागत किया ।

यहां से सैकड़ो चार पहिया एवं मोटरसाइकिल वाहनों से पत्रकार एक्शन रैली का शुभारंभ हुआ जो मिश्रीपुर, सराय काइयां, पक्का पुल, केरूगंज, चार खंबा, चौक कोतवाली, घंटाघर बहादुरगंज होते हुए गांधी भवन पहुंची जहां #शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।इसके बाद रैली त्रिमूर्ति चौराहा, कचहरी सुदामा चौराहा, अंटा चौराहा होते हुए #अटल ऑडिटोरियम में समाप्त हुई। यहां सेमिनार एवं शपथ ग्रहण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने कहा कि आज पत्रकारों की स्थिति बहुत दैनिय है उनकी आवाज उठाने वाला ना कोई विधानसभा में है और न ही लोकसभा में । उन्होंने कहा कि शिक्षक का प्रतिनिधि होता है स्नातक का प्रतिनिधि होता है लेकिन #पत्रकारों की सुनने वाला कोई नहीं है ।पत्रकारों के लिए भी शिक्षक एमएलसी की तरह पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र बनाकर उनके बीच से लोगों को चुना जाए ये संगठन की बहुत बड़ी और पुरानी मांग है। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष #रविंद्र मिश्रा लगातार प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुरेश मिश्रा ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर किया, लास्ट में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम को #जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन मिश्रा, कई पुरस्कारों से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार दयानंद पांडे,वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र मिश्र सहित तमाम सम्मानित पत्रकार बंधुओ ने संबोधित किया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *