• Wed. Mar 12th, 2025

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने कचहेरी की नव निर्मित शाखा एवं नमो सभागार का किया लोकार्पण

Bytennewsone.com

Mar 1, 2025
21 Views

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने कचहेरी की नव निर्मित शाखा एवं नमो सभागार का किया लोकार्पण



टेन न्यूज़ !! ०१ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर


मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार खन्ना, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि मा० जेपीएस राठौर, सहकारिता मंत्री जी द्वारा संयुक्त रूप जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक शाहजहाँपुर की शाखा कचहेरी की नव निर्मित शाखा एवं नमो सभागार का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर नमो सभागार में उपस्थित सभी ने ताली बजाकर जय किसान जय सहकारिता का उदघोष कर मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं  सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान श्री राठौर द्वारा बताया गया कि जिला सहकारी बैंक शाहजहाँपुर की नव निर्मित शाखा कचहेरी सहकारी बैंको के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर जिला सहकारी बैंको की मॉनिटरिंग करते हुए उनकी लाभप्रद्ता बढ़ाये जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा जिला सहकारी बैंक अपनी खोयी हुयी विश्वसनीयता वापस प्राप्त कर रही है।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री खन्ना जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार सहकारी संस्थाओ के आधुनिकीकरण के लिए अनवरत बजट उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिससे समस्त सहकारी संस्थायें ग्रामीण अंचल में अपनी बेहतर सुबिधाये उपलब्ध करा सके और सहकार से समृद्धि का सपने साकार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सहकारी समितियों के पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का कार्य किया जा रहा है जिससे समितियों के कार्याे में पारदर्शिता आयेगी।

इसके उपरान्त  मंत्री ने ग्राम जमौर में विधायक निधि से निर्मित इंटरलाकिंग मार्ग एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कायाकल्प योजनान्तर्गत कराये गये निर्माण कार्यो, ग्राम मोहनपुर ममरेजपुर में विधायक निधि से नवनिर्मित इंटरलाकिंग मार्गो, ग्राम हरीउरा में पंचायत सचिवालय, ग्राम गोपालपुर ठठिउरा में स्वर्गीय गोकुल सिंह खेल मैदान, आस्थायी गौशाला, नंदीशाला, इंटरलाकिंग, सामुदायिक शौचालय तथा आरआरसी सेन्टर आदि निर्माण कार्यो का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद मिथिलेश कुमार, सांसद अरुण कुमार सागर, सदस्य विधान परिषद् डॉ सुधीर गुप्ता, पुवायां विधायक चेतराम, जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति, बैंक संचालकगण रमाकांत दीक्षित, देवनारायण मिश्रा, नीतू सिंह, रोशनी देवी, खुसबू गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, दिव्यांश सिंह, अनुराग कटेरिया,

पूनम मिश्रा तथा जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक, सहकारिता बरेली मंडल बरेली राजेश कुुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरभ द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक लि० शाहजहाँपुर, उपमहाप्रबंधक राजेश कुशवाहा एवं शकील अहमद एवं अनुभाग अधिकारी पूर्णिमा, प्रशांत, कुलदीप, ओमवीर, राजीव, सौरभ मिश्रा, सिम्पल, शहरबानो, एडीसीओ आनंद श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *