29 Views
राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न हुआ
टेन न्यूज़ !! ०२ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 श्री असीम अरूण जी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न हुआ।
तहसील सदर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
मंत्री जी ने निर्देश दिए कि आये हुये फरियादियों की भूमि, पट्टे जैसी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु लेखपाल सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रत्येक दशा में उपस्थित हों। प्रत्येक लेखपाल की उपस्थिति भी दर्ज की जाए। अनावश्यक किसी भी पटल की फाइल न रोकी जाए।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यदि किसी अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग की जा रही हो, तो आप अपने कार्य से जिस पटल में जाएं, फोन में रिकॉर्डिंग ऑन करके जाएं। संबंधित के खिलाफ प्रमाण मिलने पर निश्चित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। माo योगी जी की सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने फरियादियों द्वारा दिए गए प्रत्येक प्रकरणों को गहनता से सुनतें हुये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ससमय किया जाए l फरियादी को किसी भी प्रकार की निराशा नही मिलनी चाहिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पार्टी जिलाध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चोधरी, उपजिलाधिकारी सदर सुश्री स्मृति मिश्रा सहित व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।